Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
28-Aug-2020

संसद के मानसून सत्र बुलाए जाने की आहट के साथ ही विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कवायद तेज कर दी है. कोरोना से लेकर चीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए जल्द ही देश की 22 विपक्षी पार्टियां एक वर्चुअल बैठक करने वाली हैं. विपक्षी पार्टियों की ये वर्चुअल बैठक 14 सितंबर से शुरू होने वाले मानसून सत्र से पहले बुलाई जाएगी. कांग्रेस में नेतृत्व बदलने की मांग को लेकर लिखी गई चिट्ठी पर अब तक घमासान जारी है। इस बीच कपिल सिब्बल ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद अपने पहले इंटरव्यू में कहा कि ऐसे समय में जब कांग्रेस अपने ऐतिहासिक रूप से सबसे खराब दौर से गुजर रही है, पार्टी को ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है तो 24 घंटे काम करने को तत्पर रहे। कपिल सिब्बल उन 23 नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व बदलने समेत व्यापक सुधार की मांग को लेकर विवादास्पद चिट्ठी लिखी। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 7 अगस्त चिट्ठी लिखी गई थी। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर कांग्रेस वर्किंग कमेटी और संगठन के प्रमुख पदों पर चुनाव करवाने पर जोर दिया है। आजाद ने गुरुवार को कहा, ष्चुने हुए लोग लीड करेंगे तो पार्टी के लिए अच्छा होगा, नहीं तो कांग्रेस अगले 50 साल तक विपक्ष में बैठी रहेगी। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि नियुक्त (अपॉइंट) किए जाने वाले अध्यक्ष को 1ः लोगों का भी समर्थन नहीं हो।ष् कांग्रेस ने 14 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र की तैयारी कर ली है। लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी के बेहतर कामकाज और समन्वय के लिए पांच-पांच सांसदों की टीम बनाई गई है। इस टीम में पार्टी के दिग्गज नेता अहमद पटेल और महासचिव केसी वेणुगोपाल को शामिल किया गया है।गौरव गोगोई को लोकसभा का उपनेता भी बनाया गया है और जयराम नरेश को राज्यसभा में चीफ व्हिप की जिम्मेदारी दी गई है। खास बात यह है कि हाल में नेतृत्व को लेकर चिट्‌ठी लिखने वाले 23 में से किसी भी नेता को कोई जगह नहीं मिली है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और फायरब्रांड नेता सुब्रमण्यम स्वामी और एआईएमआईएम के असादुद्दीन ओवैसी गुरुवार को डिजिटल मंच पर वर्चुअली एक बार फिर आमने-सामने दिखे। सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी भारत को हिंदू राष्ट्र नहीं बना रही है और संविधान भी इसकी अनुमति नहीं देता है।उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा हिंदुत्व की विचारधारा नहीं छोड़ेगी तब तक वह सत्ता में रहेगी। फर्जी खबरें, पेड न्यूज से ज्यादा खतरनाक है। इसके लिए जरूरी है कि डिजिटली खबरों के प्रकाशन से पूर्व उनकी सत्यता को स्वयं परखने की जरुरत है। इन फर्जी खबरों से निपटने के लिए ही पीआईबी ने पूरे देश में फैक्ट चेक यूनिटों का गठन किया है, ताकि जनता को हकीकत से अवगत कराया जा सके। जावड़ेकर वर्चुअली उद्योग निकाय आईएएमएआई के कार्यक्त्रस्म को संबोधित कर रहे थे।केंद्रीय मंत्री ने फर्जी खबर पेड न्यूज से ज्यादा माइलेज देती है। इसमें शांति भंग की प्रबल संभावनाएं होती है। सामाजिक मीडिया प्लेटफार्म पर जनता की राय में बदलाव के साथ सार्वजनिक जीवन के लिए एक लिए भी खतरा बना गया है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की छानबीन में सीबीआई, ईडी, नारकोटिक्स ब्यूरो के जुटने के बाद अब नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी की मांग भी उठने लगी है. सुशांत केस में हर दिन नया मोड़ सामने आ रहा है. पहले हत्या फिर ड्रग्स और उसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग जैसे कई पहलु केस से जुड़ते जा रहे हैं. इन सबके बीच अब इस केस में एनआईएकी एंट्री की मांग तेज हो रही है. भारी बारिश और बाढ़ से आधा भारत बेहाल है. बिहार, यूपी, गुजरात, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर में नदियां उफान पर हैं. वहीं, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से कई रास्ते बंद हो गए हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 3 दिनों में मध्य एवं उत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक, शुक्रवार यानी आज उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, गुजरात और गोवा के दूर-दराज के क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. योगी सरकार ने प्रदेश के बड़े माफिया नेटवर्क को धराशायी करने का बड़ा अभियान चलाया है. अभियान में निशाने पर मुख्य रूप से माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, अनिल दुजाना और सुंदर भाटी हैं. इन माफिया सरगनाओं की संपत्ति को जब्त करने के साथ ही इनके गुर्गों पर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के मुताबिक यूपी में 40 माफिया सरगनाओं पर यूपी सरकार और पुलिस की टेढ़ी नजर है, जिसके चलते उनकी करीब 300 करोड़ रूपये की अवैध सम्पत्ति और अवैध धंधे बंद कराये जा चुके हैं. यूपी सरकार ने अब तक प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट मे 495 मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मु्ख्तार अंसारी के गुर्गों और करीबियों के खिलाफ है. एक तरफ जहां जेई मेंस और नीट यूजी की परीक्षाओं के आयोजन के खिलाफ देश के विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपना विरोध करना शुरू कर दिया है वहीँ छात्रों के बीच इस परीक्षा को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जीई मेंस और नीट (यूजी) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले कुल करीब 23 लाख छात्रों में से अभी तक 17 लाख (लगभग 73.91 फीसद) से अधिक छात्रों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं. भारत में पहली बार समानता की बात करने वाले वैष्णव संत रामानुजाचार्य स्वामी के जन्म को 1000 साल पूरे हो चुके हैं। हैदराबाद में रामानुजाचार्य का एक भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। मंदिर की कुल लागत 1000 करोड़ से ज्यादा है। मंदिर की खासियत ये है कि यहां रामानुजाचार्य की दो मूर्तियां होंगी और दोनों ही खास होंगी। पहली मूर्ति अष्टधातु की 216 फीट ऊंची है, जो स्थापित की जा चुकी है, इसे स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी नाम दिया गया है। दूसरी प्रतिमा मंदिर के गर्भगृह में रखी जाएगी, जो 120 किलो सोने से बनी होगी। हैदराबाद से करीब 40 किमी दूर रामनगर में बन रहे इस मंदिर की कई खूबियां हैं। बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और अभिनेता महेश मांजरेकर से फिरौती मांगी गई है. फिरौती की रकम 35 करोड़ रुपए बताई जा रही है. खबरों की मानें तो पिछले दो दिन से मैसेज कर उनसे फिरौती की मांग की जा रही थी. मांग करने वाला खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम बता रहा था. अभिनेता की शिकायत पर मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने केस दर्ज कर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर की सीट से भाजपा विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल को पार्टी ने श्कारण बताओश् नोटिस जारी किया है। वहीं, सांसद रविकिशन ने विधायक से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा, ष्अगर विधायक होने पर आपको गुस्सा आता है तो इस्तीफा दे दीजिए।ष् भाजपा विधायक डॉ. अग्रवाल ने पिछले दिनों ट्वीट कर यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए खुद को विधायक होने पर शर्म आने की बात कही थी। इसे पार्टी ने अनुशासनहीनता मानते हुए उनसे एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। देश में कोरोना ने बीते 24 घंटे में फिर एक नए रिकॉर्ड को छुआ। एक दिन में सबसे ज्यादा 76826 संक्रमित बढ़े। एक दिन पहले ही 75995 केस आए थे। बीते छह दिन में यह तीसरा मौका है जब एक दिन में 70 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े। 22 अगस्त को 70067 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। देश में इस बीमारी के अब तक तक 33.84 लाख केस आ चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने देश भर में दूसरे दौर के सीरो सर्वे की शुरुआत कर दी है. इस सर्वे के नतीजे अगले महीने यानी सितंबर में आएंगे. इस सर्वे के तहत आमतौर पर इस बात का पता लगाया जाता है कि आखिर किसी जिले या शहर में कितने लोग कोरोना से संक्रमित हो कर ठीक हो गए हैं. शरीर में मौजूद एंटीबॉडी से इसका पता लगाया जाता है. इसके अलावा इससे ये भी पता चलता है कि क्या कही कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन के कगार पर तो नहीं पहुंच गया है.सरो सर्वे का पहला दौर इस साल लॉकडाउन के दौरान मई में किया गया था.