Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
10-May-2024

मां ये लोग तुम्हारा...सभा में भावुक प्रियंका गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी में गुरुवार को चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित किया।अमेठी से कांग्रेस ने केएल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में प्रियंका गांधी उनके लिए वोट की अपील करने पहुंची थी। प्रियंका गांधी ने चुनावी रैली में कहाराजीव गांधी के निधन के 7 सालों बाद सोनिया गांधी को लगा कांग्रेस पार्टी संकट में है। मैं उनकी बेटी थी उनके बहुत कष्ट देखे थे। मैंने मना किया मैंने कहा कि राजनीति में मत आओ ये लोग तुम्हारा इस्तेमाल करेंगे तुम्हें कुछ हो जाएगा। मेरी मां ने मुझे कहा पार्टी के लिए आगे नहीं बढ़ूंगी तो इनको और अपने आप को क्या जवाब दूंगी। चार धाम यात्रा शुरू केदारनाथ के कपाट खुले उत्तराखंड की चार धाम यात्रा आज से शुरू हो गई है। केदारनाथ के कपाट सुबह 6:55 बजे खोले गए। CM पुष्कर सिंह धामी भी अपनी पत्नी के साथ दर्शन के लिए पहुंचे। केदारनाथ में पहले ही दिन भारी भीड़ के कारण अव्यवस्था देखने को मिली है। तीर्थयात्रियों के एक साथ पहुंचने से प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ के अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी आज ही खुलेंगे। बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन 12 मई से होंगे। 40 साल की सियासत में पीयूष गोयल का पहला लोकसभा चुनाव केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल की 40 साल की सियासत में पहला मौका है जब वे लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से BJP ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है। मुकाबला कांग्रेस के भूषण पाटिल से है। इस सीट पर 20 मई को वोटिंग होनी है। पीयूष गोयल का राज्यसभा में तीसरा टर्म चल रहा है। वहां सदन के नेता की जिम्मेदारी है। पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ने पर कहते हैं मुझे कोई घबराहट नहीं है। कांग्रेस को मेरे खिलाफ कैंडिडेट नहीं मिला तो एक लोकल बिल्डर को ही खड़ा कर दिया।’ सीएम ने कहा - मुस्लिमों के लिए 4% आरक्षण हर हाल में जारी रहेगा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि राज्य में मुस्लिमों को 4% आरक्षण हर हाल में जारी रहेगा। इस पर YSRCP कांग्रेस का यह अंतिम फैसला है। रेड्डी ने कहा अल्पसंख्यकों को अलग चश्मे से देखना नैतिक रूप से गलत है। YSRCP मुस्लिमों की गरिमा और सम्मान का समर्थन करेगी। गाजियाबाद एनकाउंटर में मारा गया दिल्ली का बदमाश गाजियाबाद पुलिस ने एनकाउंटर में टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड की हत्या में वांटेड बदमाश को मार गिराया है। बदमाश अक्की उर्फ दक्ष के सीने में गोली लगी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला था। शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर के हाथ में भी गोली लगी है। जबकि बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया है। 2 पद्म विभूषण 9 पद्म भूषण 56 पद्मश्री विजेता सम्मानित राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह-II में 2 पद्म विभूषण 9 पद्म भूषण और 56 पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह सहित भारत सरकार के अनेक मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और अन्य केन्द्रीय मंत्रियों ने पद्म पुरस्कार विजेताओं के साथ गृह मंत्री द्वारा उनके आवास पर दिए गए रात्रि भोज के दौरान संवाद किया। पाकिस्तान के पास एटम बम.... मणिशंकर अय्यर का फिर से विवादित बयान लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार विवादित बयान दे दिया है जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। मणिशंकर अय्यर ने कहा भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए और उन्हें इज्जत देनी चाहिए क्योंकि उनके पास एटम बम है। अय्यर ने कहा अगर पाकिस्तान को इज्जत नहीं दी गई और अगर कोई पागल नेता वहां आ गया तो वह परमाणु हथियार निकाल सकता है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का बड़ा बयान देश में मुसलमानों की आबादी में बढ़ोतरी और हिंदुओं की आबादी में गिरावट को लेकर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा जनसंख्या के बारे में सारा डेटा इंटरनेट पर मौजूद है ये कोई नया सर्वे नहीं है। उन्होंने कहा जब इलेक्शन हो रहा है तो उसको जानबूझकर हिंदू-मुस्लिम करने के लिए ये डाटा पब्लिक किया गया है। कांग्रेस नेता ने कहा सच्चाई ये है 1992 में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हर एक औरत एवरेज 4.4 बच्चे पैदा करती थी जो कि 2015 में घटकर 2.6 हो गया है। सेंसेक्स में 280 अंक से ज्यादा की तेजी शेयर बाजार में आज 10 मई को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 280 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 72680 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 70 अंक की तेजी देखने को मिल रही है ये 22030 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिली रही है। पंजाब किंग्स IPL की प्लेऑफ रेस से बाहर बेंगलुरु की लगातार चौथी जीत पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग-2024 की प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई है। टीम को उसी के होमग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 60 रनों से हराया है। पंजाब इस सीजन में लीग राउंड से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी है। 2 दिन पहले हैदराबाद की लखनऊ पर जीत के साथ हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस बाहर हो गई थी।