Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
09-May-2024

सीबीआई को दिल्ली में मिली बड़ी सफलता सीबीआई ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक बड़े घूसखोरी का भंडाफोड़ करते हुए दो वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. हृदय रोग विभाग के प्रोफेसर अजय राज और सहायक प्रोफेसर पर्वत गौड़ा चन्नप्पागौड़ा को मेडिकल उपकरणों के आपूर्तिकर्ताओं से उनके उत्पादों और स्टेंट का उपयोग करने के एवज में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आदरणीय बहन जी... मायावती के एक्शन पर भतीजे आकाश का बयान बीएसपी प्रमुख मायावती ने मंगलवार को एक चौकाने वाला फैसला लेते हुए अपनी पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया था. इस पर आकाश आनंद ने रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. आकाश ने लिखा आदरणीय बहन मायावती जी आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं.आपका आदेश सिर माथे पर. भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा. एयर इंडिया एक्सप्रेस का बड़ा एक्शन 25 केबिन क्रू बर्खास्त कर्मचारियों की बगावत के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने केबिन क्रू के 25 सदस्यों को बर्खास्त कर दिया है. एयर इंडिया ने यह एक्शन नियमों का हवाला देते हुए लिया है. जिन कर्मचारियों को कंपनी निकाला है उनमें सिक लीव पर गए कर्मचारी ही शामिल हैं.आपको बता दें कि कर्मचारियों की बगावत का खामियाजा अब यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. गुरुवार को भी एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से ज्यादा फ्लाइट्स या तो रद्द हैं या फिर देरी से चल रही हैं. ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय की हत्या में करनाल के दो भाई अरेस्ट ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. अब इस मामले में करनाल के दो भाइयों को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार जिस भारतीय छात्र की हत्या की गई है वह करनाल का रहने वाला है. जो कि मेलबर्न में एमटेक की पढ़ाई कर रहा था. अभिजीत और रॉबिन गार्टन को मंगलवार सुबह गॉलबर्न में तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया. हरियाणा में नायब सरकार गिरा सकते हैं दुष्यंत चौटाला? हरियाणा में इन दिनों राजनीतिक रस्साकसी लगातार जारी है. तीन निर्दलीय विधायकों ने नायब सैनी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है जिसके बाद उनकी सरकार अल्पमत में आ गई है और सरकार गिरने का खतरा गहरा गया है. हरियाणा में कभी बीजेपी की सहयोगी पार्टी रही जेजेपी के दुष्यंत चोटाला ने कांग्रेस को बीजेपी नायब सरकार गिराने का खुला ऑफर दे दिया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा अगर कांग्रेस हरियाणा की बीजेपी सरकार गिराती है तो वह उसको बाहर से पूरा समर्थन देंगे. अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर नवनीत राणा का जवाब महाराष्ट्र के अमरावती से भाजपा सांसद नवनीत कौर राणा ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को खुली चुनौती दी है। नवनीत राणा ने कहा कि अगर हैदराबाद में 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटी तो पता नहीं चलेगा कि दोनों भाई कहां गए। नवनीत राणा बुधवार को हैदराबाद में भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार करने गई थीं। इस दौरान उन्होंने सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई पर जमकर हमला बोला। भाजपा सांसद ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में झेलम नदी में नाव पलटी 2 लापता जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार की रात 9 लोगों को लेकर जा रही एक नाव झेलम नदी में पलट गई। घटना के बाद 7 लोगों को बचा लिया गया है। 2 लोग लापता हैं। पम्पोर के तहसीलदार के अनुसार 9 लोग नदी के दूसरी ओर कुछ काम कर रहे थे। काम खत्म कर वापस लौटने के दौरान हादसा हुआ। 2 लोग लापता हैं। दोनों यूपी के निवासी हैं। SDRF पुलिस प्रशासन और पैरामिलिट्री फोर्सेज रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। सेंसेक्स में 550 अंक की गिरावट दर्ज़ शेयर बाजार में आज 9 मई को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 550 गिरकर 72907 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 160 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है ये 22141 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में गिरावट और केवल 8 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी PSU बैंक ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। PoK पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान सुर्ख़ियों में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि PoK को लेकर संसद का प्रस्ताव है और देश की हर राजनीतिक पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि पीओके भारत में वापस आए. कुछ दिनों पहले भी जयशंकर ने कहा था कि पीओके कभी भी भारत से बाहर नहीं रहा है. यह हमेशा से भारत का हिस्सा है.  हैदराबाद की टीम ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 10 विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे। 166 रन के लक्ष्य को हैदराबाद की टीम ने 10 ओवर के अंदर यानी 9.4 ओवर में हासिल कर लिया। हैदराबाद ने 62 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया है.