Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
10-May-2024

लोकसभा चुनाव में मुश्किल में फँसे विधायक आरिफ मसूद भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक आरिफ मसूद पर मंगलवार 07 मई को लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान बच्चे से वोटिंग कराने का आरोप लगा है। संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शमशुल हसन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को शिकायती आवेदन देते हुए आरोप लगाए हैं उत्तर विस क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 72 पर आरिफ मसूद परिवार के साथ पहुंचे थे। उनके साथ उनका नाबालिग बेटा भी था। यहां बच्चे ने वोट भी डाला और उसका फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड भी किया गया जो गंभीर अपराध है। ऐसे में फर्जी वोटिंग के लिए अधिकारी कर्मचारी बीएलओ एजेंट और विधायक पर कार्रवाई की जानी चाहिए। एमपी में कांतिलाल भूरिया के बयान से गरमाई सियासत लोकसभा चुनाव के तीन चरणों का मतदान हो चुका है. चौथे चरण की वोटिंग से पहले राजनीतिक पार्टियों के नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के रतलाम से कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कांतिलाल भूरिया ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो जैसा कि हमारे घोषणापत्र में कहा गया है प्रत्येक महिला को उसके बैंक खाते में 1 लाख रुपये मिलेंगे. घर की हर महिला को 1-1 लाख रुपये मिलेंगे जिनकी दो पत्नियां हैं उन्हें 2 लाख रुपए मिलेंगे। बैतूल की चार पोलिंग बूथों में पुनर्मतदान शुरू बैतूल की चार पोलिंग बूथों में पुनर्मतदान शुरू हो गया है. आज शाम 6 बजे तक 3 हजार 37 वोट डाल सकेंगे। बैतूल के मुलताई क्षेत्र में 7 मई को हुई आगजनी की घटना के कारण चुनाव आयोग ने री-पोलिंग का फैसला लिया है। आयोग के इस निर्णय के अनुसार मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 275 राजापुर 276 दूदर रैयत 279 कुंडा और मतदान केंद्र 280 चिखलीमल में 10 मई को सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। शाम 6 बजे तक 3 हजार 37 मतदाता वोट डाल सकेंगे। भोजशाला में 49वें दिन भी हुआ सर्वे बौद्ध समाज ने भी किया दावा धार की ऐतिहासिक भोजशाला कमाल मौला मस्जिद में किए जा रहे सर्वे के दौरान निकल रही मूर्तियों और अन्य अवशेष इस बात को साबित करेंगे कि आखिरकार विवादित इमारत पर आधिपत्य किसका होना चाहिए यह निर्णय माननीय न्यायालय को लेना है पिछले दिनों सर्वे के दौरान यहां निकली एक मूर्ति जिसे गौतम बुद्ध की बताई जा रही है. उसको लेकर अब हिंदू मुस्लिम समाज के अलावा बौद्ध समाज भी अपना दावा ठोक रहा है.