Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
03-May-2024

सावधान! 4 जून के नाम से दहशत में पाकिस्तान भारत के लोकसभा चुनावों की सरगर्मी सरहद पार भी पहुंचने लगी है. पाकिस्तान के नेता घबराहट में भारत के चुनाव पर टिप्पणी कर रहे हैं। पाकिस्तान के मंत्री द्वारा राहुल गांधी की तारीफ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा पाकिस्तान और कांग्रेस की ये पार्टनरशिप अब पूरी तरह एक्सपोज हो गई है. देश के दुश्मनों को आज भारत में मजबूत सरकार नहीं चाहिए. उनको कमजोर सरकार चाहिए। राज्यपाल के खिलाफ़ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर राजभवन की महिला कर्मी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसने मामले को लेकर हरे स्ट्रीट थाने में लिखित शिकायत दी है। PTI के अनुसार महिला का आरोप है वो 24 मार्च को स्थायी नौकरी का निवेदन लेकर राज्यपाल के पास गई थी। तब राज्यपाल ने बदसलूकी की। गुरुवार को फिर यही हुआ तो वह राजभवन के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी के पास शिकायत लेकर गई। राहुल गांधी अमेठी नहीं यहां से लड़ेंगे चुनाव अमेठी-रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने सस्पेंस खत्म कर दिया है. राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं अमेठी से केएल शर्मा कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. सूत्रों के अनुसार अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा का पूरा नाम किशोरी लाल शर्मा है. जानकारी के अनुसार वे गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं. 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में नेता के खिलाफ मामला दर्ज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ठाणे अध्यक्ष अविनाश जाधव पर ज्वेलरी शॉप के मालिक से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है. मुंबई के एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार शैलेश कांतिलाल जैन नाम के कारोबारी की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई है. अमित शाह फेक वीडियो केस-जवाब देने एक भी नहीं आया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो शेयरिंग करने के मामले में गुरुवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) के सामने किसी भी राजनीतिक दल का एक भी सदस्य पेश नहीं हुआ है।पुलिस के मुताबिक इस केस में झारखंड उत्तर प्रदेश राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों के कई राजनीतिक दलों के लगभग 22 लोगों को नोटिस दिया गया। कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- एचडी रेवन्ना ने अग्रिम जमानत मांगी कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना ने गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में यौन उत्पीड़न मामले में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। मामले की सुनवाई आज होगी। इस मामले में उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना भी आरोपी हैं। 28 अप्रैल को दोनों नेताओं के खिलाफ उनकी पुरानी हाउसमेड की शिकायत के बाद यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था। इस शिकायत के साथ कुछ वीडियो भी सामने आए जिनमें प्रज्वल के मौजूद होने का दावा है। कोवीशील्ड पर सवालों के बीच कोवैक्सिन का जवाब कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड पर उठ रहे सवालों के बीच कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कहा है कि हमारी वैक्सीन सुरक्षित है। इसे बनाते समय हमारी पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा थी और दूसरी प्राथमिकता वैक्सीन की गुणवत्ता थी। भारत बायोटेक ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट में ये बातें कहीं है। इजराइली बंधकों को रिहा करे हमास - भारत भारत ने इजराइल- हमास संघर्ष के बीच संयुक्त राष्ट्र( UN) में फिलिस्तीन के टू स्टेट सॉल्यूशन की मांग का समर्थन किया है। UN में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा भारत इजराइल और फिलिस्तीन के बीच टू स्टेट सॉल्यूशन का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है जहां फिलिस्तीन के लोग अपने देश में सुरक्षित रह सकें। सेंसेक्स में 450 अंक की बढ़त निफ्टी भी hike पर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 3 मई को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 450 अंक की तेजी के साथ 75060 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 130 अंक की तेजी है ये 22770 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयरों में बढ़त और 5 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। हारकर भी टेबल में नंबर-1 पर कायम राजस्थान भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया। हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी के नाबाद 76 रन और ट्रेविस हेड के 58 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रियान पराग के 77 रन और यशस्वी जायसवाल के 67 रनों की पारी के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट पर 200 रन बना सकी।