Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Aug-2020

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उपराष्ट्रपति माइक पेंस की दावेदारी पर मुहर लगा दी गई। अमेरिका में तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में 74 वर्षीय ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन की चुनौतियों का सामना करेंगे। सम्मेलन के परमानेंट चेयर व प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्थी ने पेंस के उपराष्ट्रपति प्रत्याशी के रूप में चुने जाने की घोषणा की। पेंस डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस की चुनौतियों का सामना करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी ने जहां कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर भारतीय-अमेरिकियों को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है वहीं रिपब्लिकन पार्टी ने निक्की हेली को पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन स्टार वक्ताओं में शामिल किया है। एक दिन पहले ही भारतवंशियों को साधने के लिए ट्रंप ने मोदी के साथ वाले वीडियो साझा कर चुके हैं। रिपब्लिकन राष्ट्रीय अधिवेशन चार दिनों तक चलेगा जिसमें दक्षिण कैरोलिना की दो बार गवर्नर रह चुकी एकमात्र भारतीय मूल की नेता निक्की हेली को ट्रंप अभियान ने मुख्य वक्ताओं की सूची में शामिल किया है। जैश-ए-मोहम्मद के श्अमीर मौलाना अब्दुल रऊफ अशगर और आईएसआई के दो शीर्ष अधिकारियों के बीच 20 अगस्त को रावलपिंडी में हुई बैठक के बाद से भारतीय खुफिया प्रतिष्ठान हाई अलर्ट पर हैं। एक गोपनीय खुफिया नोट से पता चला है कि अशगर का भाई मौलाना अम्मार भी इस बैठक में शामिल था। बालाकोट हवाई हमले के बाद अम्मार ने एक ऑडियो जारी किया था, जिसमें भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना और भारतीय वायुसेना द्वारा जैश के तालीम-उल-कुरान मदरसा को निशाना बनाने का बदला लेने की बात कही गई थी।