Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
23-Aug-2020

कांग्रेस में नेतृत्व बदलाव को लेकर पार्टी नेताओं के एक समूह की ओर लिखे गए लेटर का अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जवाब दिया है। सोनिया गांधी ने कहा कि सभी मिलकर नए अध्यक्ष की तलाश करें क्योंकि वह वह आगे यह जिम्मेदारी नहीं संभालना चाहती हैं। इस मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को पहली बार राजस्थान भाजपा की नवनियुक्त कार्यकारिणी से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने राजस्थान व कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। नड्डा ने कहा, 'राज्य में अशोक गहलोत सरकार ने लोगो को राहत पहुंचाने की बजाय लोगों के साथ विश्वासघात किया है। भारत और चीन के बीच इस वक्त तनाव की स्थिति बनी हुई है। चीन लगातार उकसावे वाली हरकतें कर रहा है।अब चीन का कहना है कि भारत फिंगर-4 से पीछे लौटे और उतना ही फिर हम पीछे जाएंगे। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को लेकर सीबीआई की टीम सुशांत के बांद्रा स्थित घर पहुंची है। जानकारी के अनुसार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को भी सीबीआई टीम पूछताछ के लिए बुला सकती है। केंद्र सरकार ने रविवार को कहा कि देशभर में अब तक कोरोना के कुल 3.52 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं और रविवार को 8,01,147 टेस्ट किए गए। पिछले छह दिन में लगातार कोविड-19 के लिए रोजाना आठ लाख से अधिक नमूनों की जाँच की गई। पाकिस्तान अब जम्मू-कश्मीर बॉर्डर के आसपास ड्रोन के जरिए घुसपैठ बम बरसाने की फिराक में है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने इस बारे में अलर्ट जारी किया है। बीएसएफ के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा और सांबा सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर के आसपास सुरक्षा ठिकानों पर हमला करने की योजना बना रहा है। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी, उसकी पत्नी और परिवार के तीन अन्य सदस्य कमरे में फांसी से फंदे से लटके हुए पाए गए हैं. मृतकों में एक चार साल का बच्चा भी है. पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई. पंजाब के मोगा में रविवार को एक बार फिर खालिस्तानी झंडा फहराए जाने की घटना सामने आई है। पता चलते पुलिस मौके पर पहुंची और इस झंडे को उतार ले गई। पिछले नौ दिन में झंडा फहराने की यह तीसरी घटना है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जेईई और नीट परीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है. अपनी चिट्टी में उन्होंने कोरोना के हालात को देखते हुए परीक्षा को टालने की मांग की है. महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस गेब्रियेसस ने कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि महामारी दो साल में खत्म हो सकती है। 1918 में स्पेनिश फ्लू को खत्म होने में भी दो साल का समय लगा था।