Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Aug-2020

निया में अब तक 2.19 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हैं जबकि 7.76 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच, न्यूजीलैंड में दूसरी बार संक्रमण के मामले सामने आने के बाद प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने आम चुनाव को चार सप्ताह तक टालने का फैसला लिया है। जबकि अमेरिका में अब तक संक्रमण से दुनिया में सर्वाधिक 1.73 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में बहुत तेजी से संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर पीएम ने कहा कि अब देश में 17 अक्तूबर के बाद ही चुनाव होंगे। विपक्ष ने पीएम के फैसले का समर्थन किया है। हालांकि जेसिंडा अर्डर्न ने इससे आगे चुनाव की तारीख बढ़ाने की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने कहा, चुनाव प्रचार से पूर्व देश में कोरोना वायरस का दोबारा लौटना चिंता की बात है। ब्रिटेन के बाद अप्रैल से जून की तिमाही में जापान की अर्थव्यवस्था में करीब 27.8 फीसदी और इस्राइल की अर्थव्यवस्था में करीब 28.7 फीसदी की रिकॉर्ड गिरावट आई है। जापान सरकार के अनुसार, 1980 के बाद से जीडीपी में यह सबसे बड़ी गिरावट है। हालात ये हैं कि जापान में लोगों के पास महामारी की वजह से खर्च करने लायक आमदनी भी नहीं रह गई है। दूसरी तरफ, इस्राइल के सांख्यिकी ब्यूरो के मुताबिक महामारी के चलते उपभोक्ता खर्च, व्यापार और निवेश बुरी तरह प्रभावित है। देश के निर्यात में 29.2 फीसदी और निजी खर्च में 43.4 फीसदी की गिरावट आई है। ब्राजील में एक दिन में 620 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ देश में मौत का आंकड़ा 1,07,852 के पार हो गया है। कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। चीन में पिछले 24 घंटों के भीतर 22 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। रविवार को नए मामलों का आंकड़ा 19 था। चीन में अब तक कोरोना के कुल 84,849 मामले सामने आ चुके हैं। 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस की राजधानी मनीला में मंगलवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 आंकी गई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने इजरायल के साथ समझौते को अपना स्वतंत्र फैसला बताया है। यूएई ने इस मामले में ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी की धमकी पर कड़ा विरोध जताते हुए इसे अस्वीकार्य और भड़काऊ बताया है। इसके लिए अबू धाबी में ईरानी राजदूत को तलब किया गया था। विदेश राज्यमंत्री अनवर गरवाश ने कहा कि यूएई-इजरायल समझौते का ईरान से कोई वास्ता नहीं है। हम यह बात पहले भी कह चुके हैं। हम अपने फैसलों में किसी की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसे बयानों से खाड़ी क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता पर गहरा असर पड़ेगा। भारत में 2002 में चॉकलेट की खपत जहां 1.64 लाख टन थी, वो 2013 में 2.28 लाख तक पहुंच गई। लेकिन अब चॉकलेट उद्योग पर जल्द ही संकट के बाद गहरा सकते हैं। ऐसे में यदि आप चॉकलेट खाने के शौकीन हैं तो जल्द भरपूर चॉकलेट खाकर अपनी इच्छा पूरी कर लें क्योंकि दुनिया में जैसे-जैसे ग्लोबल वार्मिंग बढ़ते जा रही है। ऐसे में आशंका है कि चॉकलेट के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कोक भी दुनिया से गायब हो जाए। ये दावा किया है यूएस नेशनल ओसिएनिक एंड एटमोसफेयरिंक एडमिनिस्ट्रेशन की रिपोर्ट में। रिपोर्ट के मुताबिक यदि दुनिया में इसी तरह से ग्लोबल वॉर्मिग बढ़ती रही तो आने वाले 40 साल में दुनिया से चॉकलेट का नामोनिशान मिट जाएगा।