Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-May-2020

कोरोना संकट की इस घड़ी में सभी राजनैतिक दल जी जान से जुटे हुए है l वही भाजपा के नेता संकट के इस दौर में घटिया पॉलिटिक्स करके प्रदेश नेतृत्व को संकट में डाल रहे हैं l हम बात कर कर रहे है छिंदवाड़ा के जिलाध्यक्ष विवेक साहू (बंटी) की l छिंदवाड़ा में कमलनाथ से शुरू हुआ पोस्टर बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंचकर खत्म भी नहीं हुआ था कि तीन दिनी प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बंटी साहू ने एक प्रेससवार्ता कर मनगढ़ंत आरोप लगवाकर नए विवादों को जन्म दे दिया है बुधवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान कमलनाथ ने चोरी चपारी शब्द का उपयोग किया था l बंटी साहू ने उनके द्वारा बोले गए शब्दों को तोड़ मरोड़ कर घटिया राजनीति शुरू कर दी l बंटी साहू ने एक प्रेससवार्ता बुलाई जिसमे भाजपा के पूर्व विधायक ताराचंद्र बाबरिया कमलनाथ पर एक जाति विशेष का अपमान करने के आरोप लगा डाले l बंटी साहू जल्दबाजी में नसमझी कर बैठे। जिस शब्द को मुद्दा बनाकर अपनी छबि चमकाना चाहते थे वही शब्द अब उनके लिए मुसीबत बनने जा रहा है। कमलनाथ का वीडियो सोशल मीडिया में जब वायरल हुआ, तो भाजपा की जमकर किरकिरी हुई l वीडियो में स्पष्ट सुनाई दे रहा है कि कमलनाथ ने चोरी चपारी बोला था l आप भी इसे गौर से सुने, वही तो सुना आपने हाईकमान के सामने अपनी छबि चमकाने के चक्कर में नसमझी के चलते बंटी खुद जाति विशेष का अपमान कर बैठे हैं l अब जाति विशेष और कांग्रेस के नेता उलटे उन्हें घेरने की तैयारी कर रहे है l कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैयद जाफर ने पूरे घटनाक्रम पर अपनी आपत्ति दर्ज की है l बंटी साहू की जल्दबाजी और स्तरहीन वाली राजनीति बंटी साहू और भाजपा पर भारी पड़ती दिख रही है कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जाति विशेष के लोगों ने अब बंटी साहू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है