Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-May-2020

1 पूरे देश में लॉक डाउन का चौथा चरण 31 मई तक बढ़ गया है लेकिन पूरे देश में एक ही समस्या है और वह है मजदूरों का पलायन । जिसे रोकने में सरकार नाकाम हो गई है और अब इसको लेकर राजनीति भी होने लगी है जबलपुर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूरे जिले में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है हालांकि यह धरना प्रदर्शन सोशल डिस्टेंसिंग को देखकर किया जा रहा है कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से मजदूर पैदल साइकिल से अन्य किसी साधनों से अपने घर तक जा रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार या राज्य सरकार इनकी कोई मदद नहीं कर रही है जिसको देखते हुए कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है । 2 रांझी थान्तर्गत एक तरफ इस कोरोना संकट की घड़ी में जहा डोर टू डोर अपनी जान को खतरे में डाल कर कचरा कलेक्शन के कर्मचारी घर घर जाकर कचरा कलेक्शन कर रहे है वही उनके ऊपर हमला और मारपीट की घटनाएं सामने को आ रही है,,ऐसा ही मामला रांझी थाना क्षेत्र बुधुकाछि के बाड़े में हुआ जहा कचरा कलेक्शन करने गए कर्मचारी जब घरों से कचरा कलेक्ट कर रहा था तभी वहां रहने वाले बबलू दुबे अपनी एक्टिवा गाड़ी से आया और उसने कर्मचारी दीपक को रास्ते मे वाहन अलग करने को लेकर बबलू दुबे ने कर्मचारी के उपर वाहन चढ़ा कर गाली गलौच करते हुए मारपीट करदी,जिससे दीपक घायल हो गया वही दीपक जैसे तैसे आया और उसने अपने यूनियन लीडर को जानकारी दी जहा यूनियन लीडर सहित समस्त कचरा वाहन के कर्मचारियों ने अपने वाहन थाने में खड़े करते हुए घेराव कर दिया,वही आरोपी को गिरिफ्तार करने की मांग की ,जहा पुलिस ने घायल कर्मचारी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामला पंजीबद्ध कर उसे मुलाईजे के लिए अस्पताल भिजवाया,, 3 क्राइम ब्रांच और गोसलपुर पुलिस ने पेट्रोल और डीजल के अवैध कारोबार का भांडा फोड़ किया।लंबे समय से चल रहे अवैध तेल के खेल में एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ढाबे में लंबे समय से डीजल से भरे टैंकरों को काटकर उसमें भरे डीजल- पेट्रोल की चोरी का काम यह गिरोह करता था। मौके से पुलिस को चार टैंकर और ड्रामों में भरा करीब 14 हजार मिलावटी डीजल और पेट्रोल मिला है साथ ही पुलिस ने 45000 नगद भी जप्त किए हैं । 4 कलेक्टर भरत यादव ने रविवार को दोपहर दीनदयाल चौक स्थित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल पहुँचकर यहाँ अलग-अलग साधनों से आये प्रवासी मजदूरों से भेंट की। कलेक्टर यादव ने मजदूरों से चर्चा के दौरान उनके भोजन पानी के प्रबंध के बारे में भी पूछताछ की और उन्हें बताया कि जिला प्रशासन ने उनकी सकुशल घर वापसी के लिये पर्याप्त बसों का इंतजाम किया है। कलेक्टर ने कवर्धा जाने वाले मजदूरों की बड़ी संख्या को देखते हुए आरटीओ को चार बसों का इंतजाम करने के निर्देश दिये। 5 लॉक डाउन में कच्ची, देशी व अंग्रेजी शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस ने शिंकजा कसा है। शहर के लेकर गंाव तक 21 लीट कच्ची, 157 पाव देशी, 22 बॉटल बियर, 2 और 27 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की गई। पुलिस ने इस कारोबार में लिप्त 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। 6 वैश्विक महामारी कोरोना को फैलने से रोकने किये गये लॉकडाउन ने समाज के सभी वर्ग को प्रभावित किया है और इस महामारी का प्रभाव समाज के दिव्यांगजनों पर भी हुआ है। इसी के मद्देनजर रविवार 17 मई को स्थानीय आदि शंकराचार्य चौक छोटी लाइन फाटक स्थित समन्वय सेवा केंद्र में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने 75 मूक बधिर दिव्यांगों की चिंता कर उन्हें खाद्यान्न, मास्क, साबुन की टिकिया आदि सामग्री की किट प्रदान की। 7 राज्य शासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान विशेष परिस्थितियों में जिले या राज्य के बाहर जाने की अनुमति प्राप्त करने नागरिकों से ई-पास पोर्टल पर अब तक प्रापत हुए सभी आवेदनों का निराकरण जिला प्रशासन द्वारा कर दिया गया है।जिला प्रशासन द्वारा ई-पास जारी करने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख ललित ग्वालवंशी को प्रभारी बनाया गया है। 8 लाक डाउन में शराब की अवैध बिक्री जोर शोर से हो रही है। अवैध शराब बेचने वाले नये-नये तरीके अपनाकर शराब बेच रहे हैं। स्कूटी की डिक्की और एंबुलेस में शराब कारोबार के बाद एक व्यक्ति शराब बेचने सफाईकर्मी बन गया । वह सफाईकर्मी की डे्रेस पहनकर शराब बेच रहा था। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पेन्टीनाका सदर में पुलिस ने मोटर साइकल सवार युवक चिंटू उर्फ महेश लोधी को हिरासत में लेकर जांच की तो उसके पास से शराब मिली. चिंटू उर्फ महेश लोधी सफाई कर्मी की ड्रेस पहनकर लम्बे समय से अवैध रुप से शराब का कारोबार कर रहा है. 9 कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे देश में हर कोई जरुरतमंद लोगो की मदद करना चाहता है और इसी क्रम में जबलपुर के डेरी व्यापारी संघ ने रेड क्रॉस सोसाइटी को 1 लाख की राशि का चेक सौंपा । इसके पहले भी स्तन गने 1 लाख का चैक इस महामारी में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सौंप चुके है । 10 समाज सेवा के कामों में अग्रणी संस्था मोक्ष ने रविवार को 2 करोना संदिग्ध लोगो का अंतिम संस्कार किया । साथ ही एक असहाय परिवार का अंतिम सस्कार में सहयो किया