Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-May-2020

कोरोना महामारी के बीच लॉक डाउन के कारण शराब व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है, इसलिये सरकार को इस कारोबार को बचाने के लिये जरूरी पहल करनी चाहिये। इस संकट को लेकर नगर प्रमुख शराब व्यवसायी राजेश पाठक से ईएमएस टीवी के लिये जबलपुर एक्सप्रेस बालाघाट के स्थानीय संपादक नरेंद्र जायसवाल ने खास चर्चा की। जिसमें कहा गया कि शराब कारोबार को बचाने के लिये सरकार को राहत देने का काम करना चाहिये जिसमें शराब की खपत के अनुरूप ही डयूटी जमा करने की सुविधा दी जानी चाहिये। कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश में लागू लाक डाउन की वजह से बड़े महानगरों और अन्य जगहों में कई मजदूर और छात्र-छात्राओं फंसे हुये है। प्रदेश सरकार, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिले के श्रमिक व छात्रों की जिले में वापसी हुई है। एसे ही भोपाल और इंदौर में फंसे छात्र- छात्राओं को पूर्व केबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन की मदद से प्रशासन के द्वारा बालाघाट लाया जा रहा है। विधायक श्री बिसेन ने प्रदेश के अन्य जिलों में फंसे लोगों से और उनके परिजनों से गुजारिश की कि आप इस मुसीबत में धैर्य बनाए रखिए सभी को बारी-बारी से घर लाया जाएंगा। ऐसा आपने बहुत कम सुना होगा कि पुलिस में किसी इंस्पेक्टर का तबादला रूकवाने के लिये लोग सडक़ों पर उतर जाये, कुछ इसी तरह का नजारा उकवा थाना क्षेत्र मे देखने को मिला, जहां पर ग्रामीणों ने पुलिस इंस्पेक्टर सोनाली ढोक का ट्रांसफर रूकवाने की मांग पुलिस प्रशासन से की। बालाघाट। केश शिल्पी नाई समाज ने अपनी रोजी रोटी के लिये जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा, इसमें प्रदेश सरकार कहा गया है कि उनके रोजगार को शुरू करने के लिये जल्द आदेश जारी किये ताकि उनकी आथर्र््िाक समस्या को निदान हो सके। इस मौके पर समाज के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। खैरलांजी पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत भौरगढ़ से मुखबिर की सूचना पर 56 लीटर कच्ची शराब के साथ भौरगढ़ निवासी विजय मते उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक प्रीत कुमार पांडे ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर भौरगढ़ में दबिश दी थी, जिसके बाद 56 लीटर कच्ची शराब के साथ भौरगढ़ निवासी विजय मत्ते को गिरफ्तार कर धारा 34, 2 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वारासिवनी उप जेल भेज दिया गया। 16 मई को जिला आबकारी अधिकारी टी एस धुर्वे जिला बालाघाट के मार्ग दर्शन में सूचना के आधार पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस डी सूर्यवंशी की अगुवाई में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें लांजी क्षेत्र के ग्राम कांद्री कला थाना किरनापुर के जंगल व बाघ नदी के समीप कार्यवाही की गई। शहर मुख्यालय में विगत ४ माह पूर्व से हरियाणा शहर के ग्राम पंचकुला साकली से ३६ लोग अपना व्यवसाय करने के लिए बालाघाट आए हुए थे। जिस दौरान कोरोना बिमारी के चलते लाकड़ाउन लग जाने की वजह से सभी लोग अपने घर नही पहुच पाए। जिन्हे प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई। बल्कि भूखे पेट सोने को मजबूर हो चुके है। जो हाल ही मे गर्रा स्थित रेंगाटोला के समीप निवासरत है। कोरोना वायरस के विरुद्ध कार्यक्रम गत अनेक दिनों से प्रारंभ है इसके अंतर्गत संस्था के सदस्य भारत सरकार द्वारा जारी ऐप आरोग्य सेतु को प्रत्येक नागरिक को अपने मोबाइल में लेने हेतु प्रेरित कर रहे हैं साथ ही शहर के विभिन्न बेघर बार लोगों तथा श्रमिक बहुल्य बस्ती में भोजन साम्रग्गी एवं सेवाएं दे रहे हैं साथी स्काउट एंड गाइड हम ही ने बनाया हुआ मास्क दे रहे हैं इसी कड़ी में दिनांक १२ मई को पक्षियों के लिए घोसले एवं मिट्टी कैसे खोलें उपलब्ध करवाए गए एवं जिन पेड़ों पर पानी भरकर लटकाया गया आमगांव सालेकासा रोड एवं आमगांव गोंदिया रोड पर पक्षियों के लिए एवं बंदरों के लिए दाना खाने की वस्तु डाली जा रही है। बिरसा विकासखंड के अंतर्गत आने वलाी ग्राम पंचायत रेलवाही के ग्राम टोला परसाही मे गरीब आदिवासियो के मकानो को बिना नोटिस दिए वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी और बीट गार्ड के द्वारा अतिक्रमण की श्रेणी मे लाकर तोड़ा गया। जिससे यह गरीब अपने मकानो के बाहर निकलकर अपनी गुहार लगा रहे है। बिरसा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली उत्तर सामान्य बीट ग्राम सींघनपुरी में अवैध कटाई का मामला प्रकाश मे आया है। जहां वन समिति की लापरवाही और बीट गार्ड की सांठ गाठ के चलते अवैध कटाई हो रही है जिससे जंगल कटाई तेजी से की जा रही है। जिससे जंगलो मे केवल लकड़ी के ठूठ ही बचे हुए नजर आ रहे है। वही ग्रामीणो की माने तो वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा जब निरीक्षण किया गया तो बीट गार्ड एंव वन समिति की घोर लापरवाही के चलते कार्य को अंजाम दिया जाने की बात सामने आई है।