Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-May-2020

बड़वानी - इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी मप्र महाराष्ट्र सीमा पर पहुंचे और उन्होने , व्यवस्थाओ का जायजालिया , मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि महाराष्ट्र के द्वारा गलत लोगो को गलत जगह छोड़ा जा रहा है , पूर्वी मप्र रीवा सतना और पूर्वी यूपी के मजदूरों को भी पश्चिम निमाड़ की सीमा पर छोड़ा जा रहा ,है। ज्यादातर मजदूरों को ट्रेन के ही माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक भेजा जाना चाहिए , सीएम ने मानवीयता के नाते ये स्टेण्ड लिया कि अन्य राज्यो के मजदूरों को भी बसों के माध्यम से भेजा जाए , मप्र एक मात्र ऐसा पहला प्रदेश है जो अन्य राज्यो के मजदूरों को भी बस मुहैय्या करा रहा है , पहले हमने 100 बसो की9 व्यवस्था की थी लेकिन अब 200 बसों को लगाया जाएगा । इतनी भीड़भाड़ में सोशल डिस्टेंसिग का पालन बहुत मुश्किल होता है , उन्होने कहा कि बसों से भी जिन मजदूरों को महाराष्ट्र से भेजा जाए सीमित संख्या में भेजा जाए ताकि उनकी व्यवस्था ठीक से की जा सके ।