Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-May-2020

1 शहर में कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या मंगलवार को 140 हो गई वहीं चार मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, इस तरह से अब तक 47 लोग डिस्चार्ज हो चुके है। शहर के हॉटस्पॉट इलाके से मंगलवार को तीन नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं अब मेडिकल कॉलेज में इलाजरत कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 86 हो गई है कंटेनमेंट इलाकों में दहशत और भूकंप का माहौल यहां से प्रतिदिन दो-चार मरीज सामने आ रहे हैं 2 जबलपुर पुलिस में फिंगरप्रिंट विभाग में पदस्थ एक निरीक्षक ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया। निरीक्षक का नाम जयदेव सिंह बघेल बताया जा रहा है जो कि जबलपुर में ही पोस्टेड है। सोमवार की शाम को निरीक्षक रामपुर शंकर शाह नगर में शराब पीकर जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान स्थानीय लोगों से उनकी बहस भी हुई। पुलिस अधिकारी का नशे में धुत होकर इस तरह से व्यवहार करते हुए देख लोगों ने गोरखपुर थाने में इसकी सूचना दी पर पुलिस घंटो बाद मौके पर पहुँची। तब तक निरीक्षक और उनका चालक वहा से जा चुके थे। 3 सिविल लाइन थाना अंतर्गत इलाहाबाद बैंक से लगे हुए गॉर्डन में युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या की ,,जानकारी अनुसार ऋषि राजा दुबे रांझी निवासी युवक नशे का आदि था ऋषि राज नशे की लत के चलते दिन रात सड़को पर ही घूमता था,वही पुलिस को सूचना मिली कि इलाहाबाद बैंक के पास गार्डन में युवक ने अपने फांसी गमछे से फांसी लगा ली,,सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवया,वही परिजनों को पुलिस ने सूचित घटना की जानकारी दी। बाइट--शिव कुमार--प्रधान आरक्षक सिविल लाइन 4 भाजपा कैंट विधयाक अशोक रोहाणी के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सोनू बचवानी,बाबा श्रीवास्तव,व सभी कार्यकर्ताओं द्वारा कैंट में फंसे यूपी,बिहार के 12 प्रवासी श्रमिको की पीड़ा देखकर इस संकट की घड़ी में जहा पूरे लॉक डॉउन में उनकी भोजन की व्यवस्था की वही उन्हें उनके ग्रह स्थान भेझने के लिए कैंट विधयाक अशोक रोहाणी ने उनके लिए वाहन की व्यवस्था करते हुए प्रत्येक श्रमिको को 5000 हजार की सहायता करते परमिशन लैटर प्रदान कर सभी प्रवासी श्रमिको को उनके घरों के लिए रवाना किया, बाइट---संतोष कुमार--श्रमिक मुजफ्फपुर 5 जबलपुर सिविल लाइन स्थित शिव मंदिर के पास कैंट विधायक अशोक रोहाणी के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सोनू बचवानी,बाबा श्रीवास्तव,अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा लॉक डॉउन में जरूरतमंद परिवारो की पीड़ा को देखते हुए आज सिविल लाइन में कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने जनकल्याण योजना के तहत सैकड़ो जरूरतमंद परिवारो को उन्हें सब्जी से लेकर छोटे छोटे बच्चों के लिए ब्रेड ,बिस्कुट सहित परिवारो के लिए माह भर का राशन प्रदान किया,, बाइट--अशोक रोहाणी--कैंट विधायक बाइट--सोनू बचवानी--संयोजक भारतीय जनता युवा मोर्चा 6 मंगलवार को नर्सेज डे के अवसर पर मेडिकल कॉलेज जबलपुर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। नर्सेज एसोसिएशन 11720 एवं अंगद फाउंडेशन द्वारा नर्सेज डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष हर्षा सोलंकी ने कहा कोरोना जैसी महामारी हो या दूसरे कोई भी संकट नर्सेज हमेशा हेल्प सर्विस के लिए हर घड़ी तैयार रहती हैं । 7 नगर निगम के प्रशासक एवं संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी ने राजस्व वसूली के कार्यो की समीक्षा की और निगम की आय बढ़ाने तथा अनावश्यक खर्चो में कटौती करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर निगमायुक्त आशीष कुमार के द्वारा प्रशासक महेशचंद्र चौधरी को वर्तमान वित्तीय वर्ष की वित्तीय स्थिति से अवगत कराया गया और राजस्व वसूली की माहवार की जानकारी भी दी गयी। 8 इस बार मई का महीना शुरू होने के बाद भी सूरज अपने तेवर नहीं दिखा पाया है। चक्रवात के कारण मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। करीब एक सप्ताह से शाम को तेज हवा चल रही। रात में बादलों का डेरा बना हुआ है। हवा में ठंडक बने रहने से तापमान उछाल नहीं मार रहा है। पारा चढऩे के बजाय लुढक़ रहा है। बीते तीन दिनों में ही तापमान में करीब 3.9 डिग्री की गिरावट आयी है। तपिश बढऩे के बाद एक बार फिर नमी भरी हवा के साथ अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है। मौसम के बदले व्यवहार ने असमंजस में डाल रखा है। 9 महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्री द्वारा व्यापारियों एवं उद्योगपतियों की समस्याओं के लिये निरंतर किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप मोटर पार्टस थोक विक्रेताओं तथा चश्में की दुकानों को लॉकडाउन के दौरान सेवायें देने शासन द्वारा सशर्त व्यवस्था को मंजूरी दी गयी। महत्वपूर्ण यह है कि दुकान की शटर नहीं खुली रहेगी तथा फोन पर आने वाले ऑर्डर की पेकिंग कर के ट्रांसपोर्ट भेजा जा सकेगा। 10 कोरोना से जंग की घड़ी में भी जबलपुर जिले के कई गांव अव्यवस्थाओं से जूझ रहे हैं। हालत यह है कि गांव में स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद इलाज के लिए डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं। बेलखेड़ी गांव के 21 घरों में शौचालय का भी निर्माण नहीं हुआ है। ऐसे में परिवार के लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शासन-प्रशासन स्तर पर कई जन कल्याणकारी और कई स्वास्थ्य योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन सिस्टम के लचर रवैये के कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है।