Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Apr-2020

--एक तरफ कोरोना संक्रमण को लेकर 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया है, वही देश के राज्यो ने लॉकडाउन के चलते अपनी अपनी सीमाएं सील करदी है,,जिसके चलते इमरजेंसी सेवाओ को छोड़कर कोई भी आ जा नही सकता । ऐसे में जबलपुर के छापर का रहने वाला शख्स सलीम खान अपनी पत्नी आउट बच्ची के साथ बिना अनुमति के सड़क मार्ग से नागपुर से जबलपुर पहुच गया। वही ख़बर लगते ही मौके पर गोरखपुर थानाप्रभारी उमेश तिवारी व स्टाफ मौके पर पहुँचा,,और नागपुर से लौटे सलीम खान ने उन्हें बताया कि कही भी रास्ते मे किसी प्रकार की कोई पुलिस चेकिंग नही हुई। वही थानाप्रभारी ने तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य अमले को दी जहा मौके पर पहुँच कर तीनो को आइसोलेटेड कर अस्पताल ले जाया गया, , इस सम्बंध ने कलक्टर भरत यादव ने बताया कि जो लोग आ रहे है वह लोग अगर प्रशाशन से छुपाते है कि वह बाहर से आये है तो उनके ऊपर एफआईआर दर्ज होगी