Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Mar-2020

1 शहर पूरी तरह लाक डाउन है धारा 144 लागु है लेकिन इसके बाद शहर के पेट्रोल पंपों में वाहनों से ज्यादा बाटलों और कैनों में पेट्रोल दिया जा रहा है ऐसा नजारा किसी और नहीं उस पट्रोल पंप में मंगलवार को नजर आया जिसे पुलिस के नाम से चलाया जा रहा है। ऐसे में कतार लगाए खडे लोगों ने बाटल में दिए जा रहे पेट्रोल को लेकर विरोध भी जताया। ध्यान रहें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने लॉक लाडन कर रखा है केवल जरूरत की सामाग्री खरीदने के लिए तीन घंटे का छूट दी जा रही है इसी बीच पेट्रोल पंप में भीड लग रही है।ट 2 जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉक डॉउन एवम धारा 144 लागू है। जिसमे अनिवार्य खाने पीने वस्तुओं एवम पेट्रोल लिया जा सकता है। परंतु इस छूट का लाभ कुछ समूह वालो द्वारा उठाया जा रहा है । वार्ड 24 के सोनपुर मल्टी सहित कई जगहों पर साप्ताहिक वसूली करने पहुच रहे है। समूह की महिलाओं को एकत्र करते है इस दौरान ये जरूरी सुरक्षा मानकों का भी प्रयोग नही करते ह। ईएमएस टी वी ने जब इनसे बात की तो ये जानकारी देने की बात करने लगे जबकि समूह की एक महिला ने बताया कि यह किस्त लेने आये है। 3 विगत दो दिनो से शहर के कुछ युवाओ द्वारा, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों, मेडिकल कर्मचारियो और गरीब लोगो को रास्ते मे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, चौराहों के पहुचकर चाय वितरित की जा रही है। इन युवाओं का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण लॉक डॉउन से सभी दुकाने यहां तक कि चाय पान की भी बन्द है, और अपनी ड्यूटी छोड़कर यह कहि जा नही सकते इसलिए वे चाय का वितरण कर रहे है। इनमे पारख मिगलानी,कुलदीप जडेजा, अमर महिल, श्रेय तिवारी समर्थ , साहिल मिगलानी, शान्तनु तिवारी, तरुण पवार, विवेक चौहान और धावा मिगलानी शामिल रहे। 4 सिंगोडी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को अपर कलेक्टर छिंदवाड़ा एसडीएम निगम कमिश्नर ने सिंगोडी सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पदस्थ डॉक्टरों से अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं के संदर्भ में विभिन्न प्रकार की जानकारियां ली।जिसमें सिंगोडी अस्पताल पर बनाए गए कोरोना को लेकर आइसोलेशन वार्ड सहित इलाज की व्यवस्था सहित विभिन्न आवश्यक एवं उपयोगी सामग्रियों का जायजा लिया। 5 मिनी स्मार्ट सिटी प्रजोक्ट के तहत पूर्व नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने टाऊन हाल के सामने लगने वाले फल बाजार को इंदिरा चौराहे के पास व्यवस्थित कराया था। इससे सड़कों पर यातायात का दबाव भी कम हुआ था लेकिन उनका स्थानांतरण होने के बाद एक बार फिर टाउन हाल के सामने फल और पोस्ट आफिस के पास नारियल की दुकाने लगने लगी है। 6 जुन्नारदेव में मंगलवार को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच दी जाने वाली ढील आज 12 से 3 बजे की ढील दी गई. जिससे बुधवार को प्रारंभ होने वाले नवरात्रि पर्व के कारण बाजार में अच्छी खासी भीड़ रही हर व्यक्ति खरीदी में जल्दी मचाए हुए दिखा. बाजार में बेकरी. फल. सब्जी. किराना की दुकानों में अच्छी खासी लाइन लगी देखी गयी । लॉक डॉउन ढील की समयावधि में मुनादी हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने भी समय सीमा का खयाल रखकर दुकानें खोली 7 कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर कोई अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है विगत सोमवार से नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी अपने भाई और बेटे को साथ लेकर कई मोहल्ले घूमे। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के खतरे बताते हुए साबुन भी लोगो को वितरित किया। धर्मेंद्र मिगलानी ने लोगो को हाथ धोने की जरूरत को बताते हुए घर मे ही लोगो को रहने की सलाह दी। 8 मंगलवार को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच दी जाने वाली ढील दी गई थी ताकि लोग अपनी जरुरत का सामान खरीद सकें । लेकिन इसका फायदा सब्जी वाले उठा रहे है। अपनी मनमानी कीमत पर सब्जियां बेची जा रही है। जिस पर आज पुलिस ने कार्यवाही भी की साथ ही लाक डाउन का पालन भी करवाया। 9 एक तरफ जहां कोरोनावायरस को लेकर शहर की जनता सख्ती से पालन कर रही है वहीं पर शहर के मंदिरों में भी नियम का सख्ती से पालन किया जा रहा है इन मंदिर को देखते ही लगता है कि भगवान भी इस महामारी को लेकर गंभीर है जो शहर के मां शैलपुत्री माता मंदिर में आज ताला लगा रहा । 10 ईएलसी चौक पर देर शाम तक पुलिस प्रशासन साथ में डॉक्टरों की एक टीम खडी रही जो आने जाने वालो का बकायदा चौकअप कर रही है साथ ही लोगो को वायरस के बारे में जानकारी दे रही है। सुबह से लेकर रात तक अलग-अलग सीटों में डॉक्टर एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट जिससे शहर में कोरोना वायरस का खतरा ना मंडल सके एवं शहर स्वस्थ रहें 11 छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के द्वारा जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में मांग की गई कि कृषि उपज मंडी में रखे हुए अनाज के परिवहन की अनुमति दी जाए। संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि खरीदी गई उपज की गुणवत्ता खराब न हो और व अनाज पशु आहार के रूप में भी उपयोगी हो इसलिए मक्के एवम सोयाबीन के परिवहन की अनुमति केंद्र सरकार के आदेश के परिपेक्ष्य में भी छूट दी जानी चहिये। 12 जिस तरह से पूरे देश मे लाकडाउन है वहीं कई लोग इस लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे जिसके बाद पुलिस प्रशासन सख्ती दिखा रहे है। दमुआ में पुलिस प्रशासन ने एक्शन मोड दिखाते हुए बेवजह घर से निकल रहे लोगो पर सख्ती दिखाई । 13 हाई स्कूल, हायरसेकंडरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो विमर्श डाट एमपी डाट जीओवी की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते है। स्कूल प्रबंधन और माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्कूल न जाने की अपील की है 14 सजग परिषद के सजग प्रहरियों द्वारा मंगलवार शाम को तालिया और डफली बजाकर इस मुश्किल घडी़ में काम कर रहे लोगो का आभार व्यक्त किया । 15 जिस तरह कोरोना वायरस के लेकर शहर की जनता पुलिस प्रशासन सरकार जागरूकता लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है इसकी क्रम में ईएमएसटीवी भी अपना सामाजिक दायित्व दिखाते हुए लोगो से घरो में रहने की अपील करता है इसी क्रम में ईएमएस टीवी के माध्यम से छिदवाड़ा वासियों ने सभी से घर पर रहकर कोरोना को हराने की अपील की है।