Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Mar-2020

1 ऑपरेशन लोटस के नाकाम होते ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इसमें शामिल भाजपा नेताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है,बुधवार की दोपहर से ही प्रशासन की टीमें हरकत में आईं और सिहोरा के अगरिया और दुबियारा में संचालित भाजपा विधायक संजय पाठक की खदानों पर दबिश दी। अफसरों की टीमों ने खदानों को सील करने की कार्रवाई की। दरअसल सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशों का हवाला देते हुए प्रशासन ने भाजपा विधायक संजय पाठक के परिवार के नाम पर चल रहे निर्मला मिनरल्स की नपाई की और उन्हें सील कर दिया। 2 मध्यप्रदेश में इन दिनों सियासी उठापटक मचा हुआ है।विपक्ष सरकार को गिराने की जुगत में लगी हुई है तो वही कांग्रेस भी अपने विधायको को एक जुट करने में लगी हुई है हालांकि निर्दलीय और अन्य पार्टी के विधायक कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़े करने में लगे हुए है। इस बीच जबलपुर के उत्तर मध्य से कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना का बयान अपनी पार्टी को लेकर सामने आया है।कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना का कहना है कि भाजपा जितना भी खरीद फरोख्त कर ले कमलनाथ सरकार को नही हिला सकती है।अभी भाजपा जो भी कर रही है वो अपने 15 साल जनता के कार्यकालों को जनता के बीच से भुलाने की कोशिश में है।पर भारतीय जनता पार्टी कितना भी जोर लगा ले कांग्रेस के एक भी विधायक को नही हिला सकती है।कांग्रेस विधायक ने यह भी कहा कि कोई भूचाल नही है कांग्रेस में।कांग्रेस सरकार अटल है और कई सालों तक अटल ही रहेगी।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुंगेरी लाल के सपने देख रही है जो कि कभी भी पूरे नही होंगे। बाइट विनय सक्सेना विधायक कांग्रेस 3 जबलपुर एसपी कार्यालय पहुंचे एक परिवार पर आपसी विवाद को लेकर गुहार लगाई है । परिवार में अपने छोटे भाई पर लोन लेने के नाम पर झूठे आरोप लगाने का मामला सामने आया है जिसके बाद उन्होने एसपी को आवेदन दिया । जिस पर एसपी ने जांच करने का आश्वासन दिया है