Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Mar-2020

1 माँ नर्मदा के ग्वारीघाट तट पर 24 फरवरी से चल रहा नर्मदा गौ कुम्भ के अंतिम दिन साधु संत और अखाड़ो ने शाही स्नान किया और माँ नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई।स्नान से पहले गीताधाम कुम्भ स्थल से साधु संत और अखाड़ो का शाही जलूस ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से निकला।यह शाही जलूस गीताधाम कुम्भ स्थल से रेल्वे स्टेशन,वन विभाग कालोनी,रेत नाका,झण्डा चौक होते हुए उमा घाट पहुँचा।यहाँ पर दिगम्बर, जूना,निर्माेही,निर्माणी अखाड़ो के महामंडलेश्वर और साधु संतों ने शाही स्नान किया।नर्मदा गौ कुम्भ में शाही स्नान को देखने के लिए सैकड़ो श्रद्धालु भी मौजूद रहे।शाही स्नान को लेकर दिगम्बर आखाड़े के महंत योगीराज, शिवमदास महाराज ने बताया कि यह अमृत कुम्भ के रूप में मनाया जाता है शाही स्नान का बहुत महत्व होता है।कहा जाता है कि कुम्भ के दौरान जब साधु संत और आखाड़े शाही स्नान करते है तब उनके साथ 33 करोड़ देवी देवता भी धरती पर उतरकर शामिल होते है। 2 नर्मदा गौ कुंभ आयोजन में सोमवार रात गायक हंसराज रघुवंशी के सुरों से सजी,जहाँ मंच पर जैसे ही हंसराज पहुँचे श्रोताओं का खुसी का ठिकाना नही रहा,वही अपने चिरपरचित अंदाज में मेरा भोला है भंडारी , भजन गाना सुरु किया तो श्रोता भक्ति और संगीत के रस में डूब गए,,इस अवसर पर वित्तमंत्री तरुण भनोत ,सहित राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा,,सहित कई हस्तियां आयोजन में उपस्थित होकर भक्ति संगीतो का लुफ्त उठाया।। 3 जबलपुर के मनोहर लाल सोनी और रत्नेश सिंह के द्वारा की गई धोखाधड़ी की शिकायत के लिए आज एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दी ।