Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Mar-2020

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मंगलवार को राजधानी भोपाल स्थित बावड़ियाकला में अक्षय पात्र संस्था द्वारा एचईजी के सहयोग से निर्मित मेगा किचन इकाई का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया । उन्होंने समारोह में बच्चों को भोजन वितरित किया। अक्षय पात्र संस्था ने इस मौके पर मुख्यमंत्री का सम्मान किया। इस मौके पर जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि बेहतर समाज और देश के निर्माण के लिए जरूरी है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और भोजन मिले। अक्षय पात्र बच्चों को निष्ठा और समर्पण की भावना से भोजन उपलब्ध करवाती है। उन्होंने एचईजी द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कामों की सराहना की। गौरतलब है कि राज्य सरकार और अक्षय पात्र संस्था के बीच हुए एमओयू के अनुसार सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाला मध्यान्ह भोजन मेगा किचन के निर्माण के बाद अक्षय पात्र संस्था द्वारा वितरित किया जाएगा। संस्था भोपाल के 921 स्कूलों के 50 हजार बच्चों को भोजन अगले शिक्षा सत्र से उपलब्ध करवाएगी।