Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Feb-2020

शादी की सभी रश्मों को छोड़ मप्र के सीहोर में एक नवदंपती ने एक अनूठा विवाह रचाया। भारत के संविधान की शपथ लेकर शादी कीऔर जीवनभर एक दूसरे का साथ देने का संकल्प लेकर वैवाहिक बंधन में बंधे। सीहोर शहर के भारती नगर निवासी विष्णुप्रसाद दोहरे के पुत्र हेमन्त और जयराम भास्कर की पुत्री मधु की आज अनूठी शादी हुई। इस अनूठी शादी को लोग देखते रह गए। बारात में दूल्हा हाथ में संविधान किताब लेकर चल रहा था। वर- वधु के स्टेज पर बौद्ध, एवं डा. भीम्बरावरअंबेडकर की चित्र रखे हुए थे। जिसको साक्षी मानकर कार्यक्रम शुरुआत की गई उसके बाद वर वधु को भारत के संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई जीवनभर एक दूसरे का साथ देने का संकल्प लेकर विवाह संपन्न हुआ। -शादी के निमंत्रणपत्र पर भी बुद्ध और डा अंबेडकर के चित्र अंकित कराए गए हैं।सब्बमंगलम,प्रज्ञा,शील,करूणा कुछ इस प्रकार के गौतम बुद्ध संदेश विवाह निमंत्रण पत्र पर अंकित किए गए हैं। विवाह के निमंत्रण पत्र पर बुद्ध और डा अंबेडकर के चित्र अंकित कराए गए हैं। इसके अलावा भारत का संविधान। हमारा स्वाभिमान जैसे स्लोगन भी शादी कार्ड पर अंकित हैं