Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Feb-2020

1 उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का आज जबलपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया । नायडू सुबह नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह एवं सांसद राकेश सिंह के साथ डुमना विमानतल पहुँचे थे । उपराष्ट्रपति डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा मंडला रवाना हुए । विमानतल पर राज्य शासन की ओर से मिनिस्टर इन वेटिंग वित्त मंत्री तरुण भनोत ने उपराष्ट्रपति की अगवानी कर स्वागत किया । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पंडित द्वारिका प्रसाद मिश्र भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अभिकल्पन एवं विनिर्माण संस्थान में छात्रों द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया । 2 प्रदेश में अब पुराने सामुदायिक भवन और स्कूलों का रंगरोगन किया जाएगा औरउनमें आंगनवाड़ी लगाई जाएगी। ये घोषणा महिला बाल विकास मंत्री इमारती देवी ने आज जबलपुर मेंकी। जबलपुर प्रवास पर पहुंची इमरती देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश में कुपोषण दर काफी बढ़ी हुई थी। तब अक्सर खबर आती थी कि कुपोषण से कहीं चार बच्चों की मौत हो रही है तो कही छह बच्चो की। लेकिन जबसे कांग्रेस की सरकार आई है और मैंने ये विभाग संभात्रा है तब से कहीं से भी कुपोषण से बच्चों की मौत की दुखद खबर नहीं आई है। उन्होंने कहा कि बीते चार माह में शिवपुरी में चारहजार सहित इंदौर-छतरपुर में भी अनेक बच्चों को कुपोषण की श्रेणी से बाहर निकाला जा चुका है। 3 पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का वचन पत्र पर दिया हुए बयान पर पार्टी भी कायम है और वचन पत्र को पूरा करने मुख्यमंत्री के साथ पूरा मंत्रिमंडल जुटा हुआ है यह कहना है प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का उन्होंने शिवाजी की प्रतिमा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के बयान पर भी तंज कसा और कहा है कि देश में देशभक्त और वीरों की जो प्रतिमाएं स्थापित हैं वह कांग्रेस के शासन काल में स्थापित की गई हैं शिवराज सिंह को इस मामले में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। 4 लबे इंतजार के बाद आखिरकार भाजपा ने नए प्रदेशाध्यक्ष का ऐलान कर दिया है।खजुराहो से सांसद औरबीजेपी के दिग्गज नेता वीडी शर्मा को नए प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। भाजपा के राष्ट्रीयअध्यक्ष जेपी नड्डा ने विष्णु दत्त शर्मा को मध्यप्रदेश बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। शर्माराकेश सिंह का स्थान लेंगे। वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष की कमान संभाल रहे राकेश सिंह का कहना है कि परिवर्तन एक प्रक्रिया है।इसी सूचना मुझे पहले ही दे दी गई थी।वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनाना पार्टी का श्रेष्ठ निर्णय है।योग्य,युवा और कर्मठ हाथों को प्रदेश भाजपा की कमान मिली है।आने वाले समय में वीडी शमी के नेतृत्व मेंभाजपा अधिक मजबूती से सामने आएगी ।अपने कार्यकाल के लिए मैं पार्टी और कार्यकर्ताओं का आभारीहूं। मेरे कार्यकाल में प्रदेश भाजपा ने 48 से ज्यादा बड़े आंदोलन किए। 5 घरुले गैस के दामो में आई वृद्धि को लेकर कांग्रेस की महिला नेत्री तलविंदर सिंह गुजराल औऱ कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओ ने कलक्टर कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए गैस के दामो को कम करने के नारे लगाते हुए कलक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया,जहा कांग्रेस नेत्री तलविंदर सिंह गुजराल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा अचानक 145 रुपये की वृद्धि घरेलू गैस में करदी एक तरफ महंगाई की मार औऱ उस पर केंद्र सरकार द्वारा गैस मूल्य वृद्धि करके गरीबो की कोई परवाह नही की जहा एक तरफ गरीब अपने परिवार का रोज काम करके भरण पोषण कर रहा है और वही इतनी मूल्यवृद्धि से सबकी जेबो में असर पड़ रहा है,,,इसीलिए ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दामो को कम करने आग्रह किया गया है।