Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Feb-2020

सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील आष्टा तहसील के ग्राम खड़ीहाट पहुचे जहां नवनिर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा गौशाला निर्माण के लिए पर्याप्त राशि प्रदान की जा रही है। सीहोर को गौशाला निर्माण में प्रथम स्थान पर लाने में हम सभी को प्रयास करना होगा। वहीं प्रभारी मंत्री ने आष्टा तहसील के ग्राम लसूडियाखास में नल जल योजना का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी ने जिस गांव में स्कूल की नींव रखी थी उसी गांव में मुझे पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर कलेक्टर अजय गुप्ता,पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान,मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण कुमार विश्वकर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला मरेठा,गोपालसिंह इंजीनियर,पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल,सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।