Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Feb-2020

1 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मुझे द्वारा जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के साथ। बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ मोदी इसमें सभी डॉक्टरों से कहा कि वे अपने निर्धारित ओपीडी समय तक अस्पताल में रहे। सीएमएचओ ने। सभी चिकित्सकों को आपसी समन्वय और बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। 2 पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली । इस बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। 3 छिंदवाड़ा यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए नो पार्किंग स्थल पर खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए यातायात विभाग ने एक मिनी क्रेन ली पर यह क्रेन एक वाहन को हटाने में आसाह नजर आती दिखाई दी । चार फाटक के ब्रिज पर एक वाहन नो पार्किंग मैं खड़ा हुआ देख यातायात कर्मी अपनी क्रेन से उसे हटाने का प्रयास करते रहा पर वह उसे नहीं हटा पाया और मजबूरन कार मालिक का इंतजार करना पड़ा ब्रिज पर आए दिन वाहन चालक अपनी कारों को पार कर देते हैं जिससे दुर्घटनाएं होती रहती है इसको देखते हुए यातायात विभाग ने वाहनों को हटाने के लिए एक मिनी क्रेन ली है पर यह मिनी क्रेन मजबूर दिखाई दी। बाइक - यातायात आरक्षक 4 कलेक्ट्रेट परिसर में आज वरिष्ठ नागरिक मंच की छिंदवाड़ा इकाई की बैठक आयोजित की गई । बैठक में मंच के सदस्यों की समस्या एवं कलेक्टर और मुख्यमंत्री से भेंटवार्ता करने के लिए सभी सदस्य द्वारा सलाह ली । 5 शहर के 24 वार्डों में ठेका प्रथा लागू होने से साफ सफाई हो जाया करती थी लेकिन अब हालात बदल गए हैं। जहां रोज सुबह झाड़ू लग जाया करती थी और कचरा भी उठ जाता है आज वहां के हालात कुछ इस तरह के हैं कि दोपहर 12 बजे तक कचरा नहीं उठ पा रहा है फर्क यह है कि ठेका प्रथा लागू होने से पहले निगम कर्मी यह कचरा उठा लिया करते थे ना उठाने पर आयुक्त द्वारा कर्मियों पर कार्रवाई की जाती थी लेकिन अब ठेकेदार प्रथा के बाद इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। 6 अमरवाड़ा जनपद अंतर्गत सोनुपर जागीर क्षेत्र में दो साल पहले स्वीकृत हुई सड़क में पिछले माह तक काम नहीं हो रहा था। ईएमएस टीवी में खबर चलने के बाद काम तो चालू हुआ पर गुणवत्ता विहीन। अभी तक जिस सड़क के लिए फंड की कमी बताया जा रहा था। वह अचानक ही चालू हो गया। जहां सड़क का शेप तो दिख रहा है लेकिन सिर्फ मिट्टी एवं गिट् टी की डस्ट से। निर्माण कार्य में रेत का नामो निशान नहीं है। जबकि सड़क सीसी बनाई जा रही है। यहां सबसे अचरज की बात है कि निर्माण एजेसी पंचायत ही है। इसके बाद भी ठैकेदार की तरह काम को गुणवत्ता विहीन कर दिया गया है। बता दें कि इस संबंध में अमरवाडा सीईओ को भी जानकारी दी जा चुकी है। 7 डाइट में निजी स्कूल संचालको को मान्यता हेतु एम शिक्षा मित्र का प्रशिक्षण दिया! अशासकीय शालाओं को अब एम शिक्षा मित्र से मान्यता वर्ष 2020 -2021 सत्र हेतु जानकारी दी जाना है। मंगलवार को छिन्दवाड़ा जिले के अशासकीय शालाओं के संचालको ने भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री से भेट कर एम शिक्षा मित्र से मान्यता की समस्या रखी थी जिसके चलते सी एम के निर्देश से प्रदेश के सभी जिलो में इस हेतु प्रशिक्षण दिया जाने निर्देश दिए गए थे ।उसी का प्रतिपालन करते हुए जिला शिक्षा केन्द्र ने समस्त विकास खंडों में निजी स्कूल संचालको एवम प्रचार्यो के एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया । 8 थाना प्रभारी शहपुरा जिला डिंडोरी के द्वारा नगर परिषद शहपुरा के कर्मचारियों से अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने के विरोध में नगर पालिका एवं नगर निगम कर्मचारी संघ ने निगम उपायुक्त एनएस बघेल को ज्ञापन सौंपकर शहपुरा परिषद के कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल को समर्थन दिया है। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष शेखर पटेल, जिला सचिव प्रशांत घोंघे, प्रांतीय सचिव सुनील राजपूत सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।