Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Feb-2020

1 बिलहरी क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ । जिसमें एक कार और बाइक की टक्कर हो गई । जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई जिसका नाम आशीष पिल्ले बताया जा रहा है । जिसके बात युवक के घर वालों ने गोरा बाजार थाना पुहचकर शिकायत दर्ज की कि कार चलाने वाली महिलाएं शराब के नशे में थी जिन पर कोई कार्यवाई नहीं की गई है। 2 मदन महल स्थित अंबर विहार क‚लोनी में रहने वाली शिखा शर्मा ने एसपी कार्यालय पहुँचकर एसपी अमित सिंह को शिकायत पत्र देते हुए बताया की एचपीसीएल तेल कंपनी भिटौनी में लगे टैंकर पर ट्रांसपोर्टर दयाराम यादव पर परेशान कर रहा है औऱ धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया । वही महिला की शिकायत सुनने पंर एसपी अमित सिंह द्वारा महिला को निष्पक्ष जांच के आदेश देते हुए जांच में जोभी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्यवाही करने की बात कही है। 3 युवाओं को जहरीला नशा परोसने वाले दो युवकों को क्राइम ब्रांच और अधारतालपुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपी मेडिकल स्टोर की आड़ में लंबे समय से नशीला इंजेक्शन बेचा करते थे। खास बात ये है कि आरोपी युवाओं को मुँह मांगे दामो में ये नशा उन्हें दिया करते थे। 4 गढ़ा पुलिस ने लंबे वक्त से फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।मनीष ठाकुर नाम का यह आरोपी इलाके का नामी चोर है और इस पर चोरी के कई मामले दर्ज है।दरअसल पुलिस को मुखबिर से इसकी खबर मिली जिसके बाद कोई चूक न करते हुए इसे दबोच लिया गया।आरोपी चोरी के ही एक मामले में जमानत मिलने के बाद से ही फरार चल रहा था।पुलिस का कहना है कि यह एक शातिर चोर है जो लगातार ठिकाना बदलने में माहिर है।