Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Feb-2020

1 दूध के दामो में अचानक वृद्धि कर डेरी मालिको ने जहाँ दूध के दामो में 5 रुपये की एकाएक वृद्धि कर आमजनता के जेब पर सीधा सीधा असर पड़ रहा है,बिना किसी आधार के दूध के दामो में बढ़ोतरी को लेकर जहां हाहाकार मची है वही जबलपुर कलक्टर भरत यादव ने दूध के दामो में वृद्धि को लेकर कहा कि हमारे या डेरी संचालक दूध के दामो को नही बढ़ाते , यह मार्केट पर निर्भर करता है,लेकिन डेरी संचालकों ने बिना किसी आधार के दूध के दामो में वृद्धि की हुई है तो शाम को उनके साथ बैठक कर दामो को कम किये जाने को कहा जायेगा अगर कोई डेरी संचालक दूध के दामो को कम नही करता है तो उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 2 जिला प्रशासन द्वारा प्रारम्भ किये गये कैरियर गाईडेंस कार्यक्रम के तहत रविवार को कलेक्टर भरत यादव ने मॉडल स्कूल में एमपी पीएससी की मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं की क्लास ली । कलेक्टर ने इस मौके पर मुख्य परीक्षा के पैटर्न, उत्तर लेखन की शैली और टाइम मैनेजमेंट पर युवाओं को महत्वपूर्ण टिप्स दिए । 3 नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के संयोजक मनीष शर्मा ने बताते हुए कहा कि वर्ष 2018-19 में मध्यप्रदेश में 303 किसानों द्वारा आत्महत्या कर ली गयी । राज्यसभा में कृषि मंत्रालय सरकार के मंत्री द्वारा 2018-19 की रास्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो की भारत मे दुर्घटनावश मृत्यु एवं आत्महत्या पर रिपोर्ट के आंकड़े यह चौकाने वाली जानकारी प्रदान की थी,। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के सदस्यों ने तात्कालिक मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश में किसानों की समस्याओं के तत्तकाल समाधान हेतु मध्यप्रदेश कृषि सलाहकार परिषद का गठन करने की मांग की है।जिससे किसानों को इस प्रकार का आत्मघाती कदम न उठाना पड़े,, बाइट--मनीष शर्मा--संयोजक ,नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच 4 शिवसेना, अखिल भारतीय छावनी उत्थान एवं संघर्ष समिति व छावनी किसान संघ ने सागर सांसद राजबहादुर सिंह को उनके सागर गोपालगंज स्थित निज कार्यालय में जबलपुर केंट की मतदाता सूची से 24 हजार मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं घर मकान जमीन का मालिकाना हक दिलाने के लिए सभी 62 केंटवासियों को राहत पहुंचाने अध्यादेश लाने का ज्ञापन सौंपा 5 एकता चौक क्षेत्र में एक खेत मे बने कुएं में बच्चे के गिरने की खबर से हड़कंप मच गया।बालक का नाम राजा बताया जा रहा है।कुएं में राजा के गिरने की सूचना देने के बाद भी पुलिस और बचाव दल का अमला काफी देर से पहुंचा जिसको लेकर परिजनों में भी आक्रोश देखा गया।उनका कहना था कि यदि समय पर मदद मिल जाती तो बच्चा बच सकता था वही परिजनों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी आक्रोश नजर आया।बताया जा रहा है कि अपनी दादी को बचाने के चक्कर मे बालक कुएं में जा गिरा।इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है