Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Feb-2020

शाढ़ौरा। नागरिकता संशोधन कानून सीएए किसी की नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है यह बात आज शुक्रवार को उमेश रघुवंशी ने यहां सीएए एवं राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के समर्थन में जन जागृति मंच शाढ़ौरा द्वारा आयोजित रैली के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि यह कानून भारत के किसी भी नागरिक पर लागू ही नहीं होता तो फिर इससे किसी नागरिकता कैसे जा सकती है। यह केवल और केवल कुछ राजनैतिक दलों के लोगों द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम है। उनके द्वारा अपनी वोट की राजनीति चमकाने के लिए यह सब करके देश के सौहाद्र को बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।इस अवसर पर सुरेश शर्मा व अवधेश तिवारी ने भी सीएए के समर्थन में बोलते हुए देश की अखंडता के लिए सभी राष्ट्र भक्तों से हमेशा तत्पर रहने का आव्हान किया। इससे पूर्व यहां एक विशाल रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय व अंचल के लोग शामिल हुए। रैली दोपहर 2 बजे इमली मैदान से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्ग बस स्टैंड,कटरा बाजार, कृष्णा चौराहा, खड़िया मोहल्ला,शिव मंदिर कुंड मोहल्ला, सदर बाजार महावीर मार्ग ,सब्जी मंडी व अस्पताल चौराहा से होते हुए वापस इमली मैदान में पहुंची। जहां रैली सभा के रूप में परिवर्तित हुई जिसमें अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। रैली के दौरान लोग अपने हाथों में तख्तियां लिए भारत माता की जय व नारे लगाते हुए चल रहे थे।सभा का संचालन भरत जैन ने किया। रैली की शुरुआत हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के साथ हुई। सभा के उपरांत राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन यहां मौजूद नायब तहसीलदार आलोक श्रीवास्तव को सौंपा गया जिसमें सीएए का समर्थन करते हुए इसे शीघ्र प्रदेश में लागू की जाने की मांग की गई है। ज्ञापन का वाचन जय कुमार सिंघई ने किया। देवेन्द्र रघुवंशी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन द्वारा चाक चौबंद प्रबंध किए गए थे।