Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Jan-2020

1 साल 2019 की विदाई के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार को निशाने पर लिया। हाल ही में सरकार द्वारा फिर से अतिरिक्त कर्ज लिए जाने पर उन्होंने एतराज जताया है। भाजपा प्रदेष अध्यक्ष राकेश सिंह के मुताबिक प्रदेश सरकार कर्ज का सदुपयोग नहीं कर पा रही है । जबकि ऋण लेकर बीजेपी ने सत्ता मे रहते हुए प्रदेश का विकास किया था और जनकल्याणकारी योजनाओं में इसका उपयोग भी किया था। 2 केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 जनवरी को जबलपुर आएंगे। जबलपुर दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री नागरिक संशोधन कानून को लेकर जन जागरण हेतु एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे साथ ही अमित शाह जनता से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर संवाद भी सीधे स्थापित करेंगे। यह जानकारी दी है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने।जबलपुर में आज मीडिया से बात करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस लगातार नागरिकता कानून संशोधन को लेकर देशभर में भ्रम फैला रही है और इसी भ्रम को समाप्त करने का काम भाजपा करेगी। 3 बारिश के साथ नव-वर्ष 2019 का समापन और फिर 2020 का आगाज भी बारिश के साथ जबलपुर में हुआ। यही वजह थी कि नव वर्ष के सभी कार्यक्रम ने बारिश खलल बनकर आई। वही दूसरी और जबलपुर के नर्मदा घाट ग्वारीघाट में बारिश के चलते श्रद्धालुओं की कमी देखी गई। आम तौर पर आज के दिन ग्वारीघाट में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है।पर आज सुबह से हो रही बारिश ने नव वर्ष का जश्न फीका कर दिया।बात करे अगर जबलपुर के ग्वारीघाट, भेड़ाघाट, भंवरताल पार्क सहित अन्य स्थानों की तो ये स्थान आज खाली रहे। 4 दुधिया रोशनी के बीच इठलाती हुई मां नर्मदा की लहरें और आसमान से टपकती बूंदों के बीच मंगलवार शाम ग्वारीघाट में सैकड़ों लोगों ने मां नर्मदा महाआरती की। जैसे ही महाआरती शुरू हुई, वैसे ही बारिश शुरू हो गई। सुसज्जित पांच तख्तों पर लाल धोती और अचला में तीर्थ पुरोहित विराजमान हुए, चंवर, घंटी के साथ नर्मदा पूजन के शंखनाद के साथ हर हर नर्मदे... के मधुर स्वर गंूजे तो दूर दराज के उपस्थित लोग भी दिव्य महाआरती का हिस्सा बन गए। पुरुष, महिलाएं और बच्चे, सभी लोग भक्ति में तल्लीन हुए तो उन्हें बारिश से कोई व्यवधान ही नहीं हुआ। 5 पुराने साल को विदाई और नए साल 2020 के स्वागत के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बना।जबलपुर में उत्साह और उमंग के साथ लोग नए साल के जश्न में डूब गए।सन 1926 से मशहूर जबलपुर क्लब में नए साल के जश्न में शहर के प्रतिष्ठित लोग परिवार से साथ उपस्थित हुए और जमकर मस्ती की।बुजुर्ग हों या जवान या फिर बच्चे सभी फिल्मी गानों पर जमकर थिरकते नज़र आए। 6 मोक्ष सेवा समिति द्वारा मेडिकल के बुजुर्गों के साथ नया साल मनाया गया ..साथ ही यह मनोकामना कि आने वाले समय में भी बुजुर्गों के साथ इसी तरह सेवा करेंगे