Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Oct-2019

1 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झाबुआ में मिली कांग्रेस की जीत को लोगों के कांग्रेस पर विश्वास का प्रतीक बताया। उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा कि निराश होने की जरूरत नहीं। भाजपा नेताओं को चुनौती दी कि दस माह से सरकार गिराने की बातें हो रही थीं। श्मैं तो कहता हूं आइए और गिराइए सरकार।ष् आप खुद हरियाणा और महाराष्ट्र में टिके रहें, हमारी चिंता न करें। 2 मध्य प्रदेश राज्य पुलिस सेवा के अफसर मिड केरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए यूनाइटेड किंगडम जाएंगे। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक यह ट्रेनिंग 4 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक रहेगी। इस दौरान कोई भी पुलिस अफसर अगर बीमार होता है तो उसका व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन नहीं किया जाएगा। विदेश में अफसर किसी भी तरह के शासकीय एवं किसी निजी संस्था का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे। 3 भगवान राम के तपोभूमि चित्रकूट में आज से तीन दिवसीय मेले की शुरुआत हुई। हर वर्ष यहां पचास लाख से ज्यादा राम भक्त दीपावली में दीपदान करने चित्रकूट पहुंचते हैं। धन तेरस के दिन से मेले की शुरुआत होती है । राम भक्त कामदगिरी पर्वत की आठ किलोमीटर की परिक्रमा करते हैं और मां मंदाकिनी नदी में दीपदान करते है । 4 राजधानी के बैरसिया तहसील में पदस्थ दो महिला पटवारियों को सीधे मुख्यमंत्री कमलनाथ से तबादले की गुहार लगाना भारी पड़ गया। क्षमा बिल्लौरे व प्रज्ञा मालवीय विगत कुछ सालों से बैरसिया में पदस्थ है। दोनों ने बैरसिया से भोपाल या कोलार तहसील में स्थानांतरण के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आवेदन दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश पर कलेक्टर ने दोनों को निलंबित कर दिया। 5 इस जेट की सूरत से उदयपुर जा रही उड़ान के पायलट की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उड़ान को राजा भोज एयरपोर्ट पर खड़ा कर यात्रियों को विमान के अंदर ही बैठे रहने को कहा। विमान का एसी बंद होने से यात्रियों का दम घुटने लगा तो यात्री जबरन विमान से नीचे उतर आए। प्रबंधन के रवैए से नाराज यात्रियों ने रनवे पर ही जमकर हंगामा किया।