Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Oct-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात की। साहू समाज की ओर से मुख्यमंत्री का शाल-श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि साहू समाज का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी वर्गों के साथ मिलकर समग्र विकास का रोडमैप बना रही है। आने वाले पाँच साल में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में गिना जाएगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से मंत्रालय में राजस्थान की महिला-बाल विकास, अल्पसंख्यक एवं जनअभियोग निराकरण राज्‍यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुश्री ममता भूपेश ने सौजन्य भेंट की। इसके पश्चात् प्रदेश की महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने उन्हें मध्यप्रदेश में महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिये किये जा रहे प्रयासों, योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस मौके पर प्रमुख सचिव श्री अनुपम राजन और राजस्थान के सचिव महिला-बाल विकास उपस्थित थे। होशंगाबाद जिले के शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री एवं जन संपर्क, मंत्री श्री पीसी शर्मा ने स्वसहायता समूह की महिलाओं को लगभग 14 करोड़ 50 लाख से अधिक राशि का ऋण वितरण किया l इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने महिला स्वसहायता समूहो से जुड़ी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं की हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत है। होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री एवं जन संपर्क, मंत्री श्री पीसी शर्मा ने शुक्करवाड़ा फार्म बाबई में बने पोषण आहार संयंत्र की मशीन की बटन दवाकर संयंत्र का लोकार्पण किया। इसक पश्चात मंत्री श्री शर्मा ने पोषण आहार संयंत्र के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने आरोन तहसील के ग्राम खेरखेड़ी में तालाब में डूबने से एक महिला तथा तीन बच्चों की मृत्यु हो जाने के कारण शोकाकुल परिजन श्री लक्ष्मण प्रजापति और उनके पुत्र श्री रामचरण प्रजापति के निवास पर पहुँचकर शोक-संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने शोकाकुल परिवार के श्री लक्ष्मण प्रजापति एवं उनके पुत्र श्री रामचरण प्रजापति को चार-चार लाख रूपये के चेक प्राकृतिक आपदा में सहायता अनुदान के अन्तर्गत प्रदान किये। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने राजधानी भोपाल के शासकीय जे.पी. अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाये। श्री सिलावट ने अस्पताल में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया समेत अन्य मौसमी बीमारियों के इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली। संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ की अध्यक्षता में आज उज्जैन में अखिल भारतीय कालिदास समारोह की स्थानीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। डॉ. साधौ ने कहा कि इस वर्ष 8 से 14 नवम्बर तक वृहद् स्तर पर अखिल भारतीय कालिदास समारोह आयोजित होगा। समारोह को गरिमामय और भव्य बनाने की तैयारी करें। समारोह में आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित करें।