Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Oct-2019

जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि वेबसाईट विज्ञापन नीति जल्द ही जारी होगी। श्री शर्मा ने बात 'डिजिटल मीडिया और बदलता मध्यप्रदेश' कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही । श्री शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया लोगों को पल-पल की खबर 24 घंटे उपलब्ध कराने के कारण पत्रकारिता जगत में अति महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि सोशल और डिजिटल मीडिया को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए कार्यशाला में प्राप्त निष्कर्षों को अमल में लाने के प्रयास किये जायेंगे। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने स्वेच्छा निधि से शुद्धि नशा मुक्ति केन्द्र सामाजिक संस्था को तीन इलेक्ट्रानिक साइकिलें प्रदान की। ये साईकिलें केन्द्र में गरीब मरीजों की फिजियोथेरपी के लिये उपलब्ध करवाई गई हैंl खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने मंत्रालय में आयोजित विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये रेत नियमों से राजस्व आय में वृद्धि होगी। उन्होंने समिति के सभी सदस्य विधायकों से आग्रह किया कि नये नियमों को वास्तविक स्वरूप में क्रियान्वित करने में सहयोग प्रदान करें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने टेक्नोक्रेट्स समूह में एसटीएल एकेडमी की 2 दिवसीय वेब सीरीज एफ-टेक 2.0 में कहा कि विद्यार्थी अगले 10 साल की प्लानिंग कर लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये भरसक प्रयास भी करें। श्री सिंह ने कहा कि डिग्री के साथ स्पेसिफिक नॉलेज होना जरूरी है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन जिले के बेगमगंज में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' विकासखण्ड स्तरीय शिविर में कहा कि प्रदेश सरकार किसानों से किये गये वादों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की सरकार है। शिविर में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव ने कहा कि पहले लोगों को अपना काम कराने के लिये कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता करते हुए निर्णय लिया कि शासन-प्रशासन समाज के अंतिम व्यक्ति तक चलकर जायेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन जिले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरबई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राचार्य और शिक्षकों से उपस्थिति पंजी में दर्ज विद्यार्थियों की संख्या तथा कक्षा में उपस्थिति, पाठ्यक्रम की स्थिति, साईकिल वितरण आदि के संबंध में जानकारी ली। प्रदेश में डेंगू, चिकनगुनिया एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों की स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बैठक में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों से बचाव के उपायों का घर-घर प्रचार-प्रसार किया जाये। बैठक में संयुक्त संचालक डॉ. राजेश कथल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हिमांशु जायसवाल भी मौजूद थे। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील ने इज्तिमा की तैयारी की बैठक में कहा है कि इज्तिमा कमेटी दिल तोड़ने का नहीं, दिल जोड़ने का काम करती है। उन्होंने बताया कि इज्तिमा स्थल के आसपास की उसी भूमि का उपयोग किया जा रहा है, जिसे लोगों ने स्वेच्छा से दिया है। यहाँ इज्तिमा के लिये किसी के भी मकान तोड़ने अथवा किसी की प्रापर्टी पर कब्जा करने का काम नहीं किया जा रहा है। उन्होंने गलत अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिला प्रशासन को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि माह अक्टूबर, 2019 के वेतन, पेंशन और मजदूरी का भुगतान 24 एवं 25 अक्टूबर को किया जाएगा। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं।