Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Oct-2019

1 पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अज़ीज़ कुरैशी ने भाजपा पर निशाना साधा है। भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान वीर सावरकर को भारत रत्न देने का वादा किया है। कुरैशी ने भाजपा के इस फैसले को चुनाव प्रभावित करने की चाल करार दिया है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सावरकर को भारत रत्न देने का मायाजाल रचा है 2 मध्य प्रगेश में कमलनाथ सरकार दिवाली से पहले दस लाख से अधिक कर्मचारियों को दिवाली से पहले वेतन की सौगात देने की तैयारी में है। वित्त विभाग इस बारे में बीचे का रास्ता निकालने के लिए विचार कर रहा है। 24 या 25 अक्टूबर को वेतन देने की फाइल भी तैयार हो गई है। दिल्ली से मुख्यमंत्री कमलनाथ आज लौट आए हैं। वेतन जारी करने का फैसाल का ऐलान भी हो सकता है। 3 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के लिए राहत राशि देने की मांग की है। इस मुलाकात पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाशाना साधा है। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री से पूछा है कि वह पहले यह बताएं कि अतिवृष्टि का पैसा किसानों को कितना दिया गया है। प्रदेश में किसानों के साथ बहुत अन्याय हो रहा है। 4 मध्य प्रदेश में हुई अतिवर्षा से सड़क, फसल, और भवनों को हुई क्षति के नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अब देश के गृह मंत्री से राहत पैकेज के लिए मांग की है। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलकर एमपी को आर्थिक सहायता देने की मांग की थी। सीएम ने गृह मंत्री से मुलाकात कर उन्हें 6621 करोड़ रुपए का मांग पत्र सौंपा है। 5 कमलनाथ सरकार में आज पहली बार करीब साढ़े तीन सौ यात्री स्पेशल ट्रेन से अमृतसर के लिए रवाना हुए।मौका था मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का।स्पेशल ट्रेन को वित्त मंत्री तरुण भनोट ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर रवाना किया।इस दौरान विधायक विनय सक्सेना और कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव भी उपस्थित थे।साढ़े तीन सौ तीर्थ यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन आज सुबह जबलपुर से अमृतसर रवाना हुई।