Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Oct-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात की। श्री कमल नाथ ने केन्द्रीय गृह मंत्री को प्रदेश में पिछले दिनों अति-वृष्टि के कारण कई जिलों में आई बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों और अन्य प्रभावितों को तत्काल मदद दिए जाने के लिए केन्द्र सरकार राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से शीघ्र ही 6621.28 करोड़ रुपए की राहत राशि जारी करे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने गृह मंत्री को सौंपे ज्ञापन में बताया कि बाढ़ के कारण 55 लाख से अधिक किसान और आम आदमी प्रभावित हुए हैं। अधोसंरचना को भी भारी नुकसान पहुँचा है। राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने पुलिस स्मृति दिवस पर लाल परेड मैदान में शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पुलिस समाज का अभिन्न हिस्सा है। इसकी सक्रिय भागीदारी के बिना विकास की सोच को फलीभूत करना संभव नहीं है। श्री टंडन ने कहा कि प्रदेश की शांतिप्रिय जनता के अनुशासित और भाईचारापूर्ण आचरण से आज हमारे प्रदेश की देश में साख बनी है। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के किलिमंजारो अभियान पर जा रही पर्वतारोही सुश्री भावना डेहरिया को की शुभकामनाएँ दीं। सुश्री भावना ने श्री शर्मा से भेंटकर उन्हें अभियान की जानकारी दी। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने राजधानी भोपाल के नर्मदा भवन में धनवंतरि जयंती के परिपेक्ष्य में आयोजित राज्य-स्तरीय समारोह में कहा आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति हमारे देश की पहचान है। इससे सभी रोगों का इलाज संभव है। इसकी अन्य चिकित्सा पद्धति के साथ कोई तुलना नहीं है। श्री शर्मा ने इस मौके पर आयुर्वेदिक चिकित्सकों को वर्ष 2019 के पंडित उद्धव दास मेहता स्मृति चिकित्सा सेवा सम्मान प्रदान किया। आयोजित क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि दीपावली के पर्व पर विद्युत लाइन के आसपास आतिशबाजी नहीं करें। उन्होंने कहा है कि पटाखे सुरक्षित स्थान पर फोड़ें। पटाखा व्यवसायी बिजली लाइन और ट्रांसफार्मर के आसपास दुकान नहीं लगायें। विद्युत वितरण कम्पनी ने कहा है कि घरों में प्रकाशीय साज-सज्जा बिजली कनेक्शन में स्वीकृत भार के अनुसार ही करें। व्यवसाइयों से नियमानुसार अस्थाई दुकानों के लिये अस्थाई कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें। कम्पनी ने मैदानी अमले और सतर्कता विंग को सघन जाँच अभियान चलाकर बिजली चोरी पर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। कर्तव्यपथ पर प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी इंदौर में पूर्ण श्रद्धा के साथ पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। प्रदेश के गृह मंत्री तथा इंदौर जिले के प्रभारी श्री बाला बच्चन 15वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, महेश गार्ड लाइन पहुंचकर