Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Jan-2026

जिले में धूमधाम से मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस भूतपूर्व सैनिक संगठन ने फहराया अंबेडकर चौक में भव्य तिरंगा शहर में निकली बाइक रैली 12 घंटे बाद लापता बच्चे का मिला नहर में शव गांव में मातम का माहौल जिले में 26 जनवरी 2026 को 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय बालाघाट में मुलना स्‍टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया गयाजिसमें कलेक्‍टर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली तथा मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम दिये गये संदेंश का वाचन किया। इस अवसर पर विद्यालयों के बच्‍चों द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये गये और विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित झांकियां निकाली गई। इस अवसर पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुलना स्‍टेडियम ग्राउंड बालाघाट में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर मुख्‍य समारोह आयोजित किया गया। बालाघाट 77 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संगठन द्वारा अंबेडकर चौक में भव्य तिरंगा फहराया गया तिरंगे को सलामी देकर जन गण मन राष्ट्रगान किया गया इस अवसर पर शहर में तिरंगा बाइक रैली निकाली गई जो अंबेडकर चौक से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस अंबेडकर चौक पहुंचकर संपन्न हुई इस दौरान डीजे की देश भक्ति गीतों से लबरेज धुनों पर पूर्व सैनिक थीरखते नजर आए वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोडापाट कायदी निवासी छोटाराम बाजनघाटे का का इकलौता 6 वर्षी पुत्र चाऊ जो 25 जनवरी की शाम 6 बजे घर के सामने से लापता था जिसकी लाश गांव समीप नहर में 26 जनवरी की सुबह देखी गई 6 वर्षी मासूम का शव मिलने की खबर मिलते ही परिजनों और गांव में मातम का माहौल छा गया