Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Jan-2026

प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी से आज उनके शासकीय आवास पर प्रदेश की न्याय पंचायतों में तैनात कृषि सहायकों के मानदेय में हुई उल्लेखनीय वृद्धि के उपरांत कृषि सहायकों के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री गणेश जोशी का फूलों की माला एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आभार जताया। गृहमंत्री अमित शाह कल हरिद्वार पहुंचे उन्होंने यहां आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के दर्शन किए और उनके आश्रम हरिहर आश्रम में रुकने के बाद शाम को पतंजलि योगपीठ पहुंचे जहां स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण ने उनका स्वागत किया l गृहमंत्री अमित शाह रात्रि प्रवास वहीं पर किया आज उन्होंने पतंजलि योगपीठ के अस्पताल क्रिटिकल केयर यूनिट का उद्घाटन किया उसके बाद वह शांतिकुंज पहुंचे जहां उन्होंने डॉक्टर प्रणव पंड्या एवं शैल दीदी से मुलाकात की और शांतिकुंज में जल रही अखंड ज्योति के दर्शन किए श्री शाह गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में भाग लेने हरिद्वार पहुंचे हैं। किच्छा से बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के पुत्र सौरभ बेहड़ पर हुए हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। विधायक तिलक राज बेहड़ ने स्वयं प्रेस वार्ता कर बताया कि यह हमला किसी राजनीतिक या आपराधिक साजिश का हिस्सा नहीं था बल्कि पारिवारिक रंजिश के चलते सौरभ बेहड़ ने अपने ऊपर खुद ही हमला करवाया था। इस खुलासे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को रथ से जाकर संगम स्नान करने से रोकने के विषय पर भाजपा विधायक विनोद चमोली का कहना है कि पिछले वर्ष कुम्भ के दौरन घटना घटित हो गयी थी जिसके कारण वहा सुव्यवस्था की दृष्टि से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को पैदल चलने के लिए आग्रह किया गया था लेकिन शंकराचार्य के शिष्यों द्वारा प्रशासन के साथ धक्का-मुक्की के कारण यह विषय बढ़ता दिखाई दिया l उन्होने कहा कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को किसी भी प्रकार से अपमानित करने का काम नही किया गया है और जिनके द्वारा भी अभद्रता करने के विषयों को उजागर किया जा रहा है वह एकदम गलत है। ऋषिकेश में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह 23 जनवरी को होगा। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरमीत सिंह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथियों में भी कई हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें कुलपति एमके जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। दीक्षांत समारोह में 20684 विद्यार्थियों को स्नातक और स्नातकोत्तर की उपाधि दी जाएगी। इसके साथ एकेडमिक उत्कृष्ट के लिए 83 मेघावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। रूड़की में नगर निगम की ओर से “जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत आज जनता की समस्याओं को सुनने के लिए विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान मेयर अनीता अग्रवाल ने वार्ड नंबर एक और दो में जनता दरबार लगाकर आम नागरिकों की शिकायतें सुनीं। लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे और अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी। कार्यक्रम के दौरान शिवपुरम क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 के निवासियों ने जल निकासी की गंभीर समस्या को लेकर नाराजगी जाहिर की। लोगों का कहना था कि लंबे समय से इलाके में जलभराव बना हुआ है जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।