Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Jan-2026

मासूम सवाल ने बना दिया कथा का सबसे यादगार पल उत्तर प्रदेश के बांदा में आयोजित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के दौरान एक मासूम बच्चे का सवाल पूरे पंडाल में हंसी और आनंद का कारण बन गया। कथा के मंच से बच्चे ने भोलेपन से पूछा कि क्या आपके पास हनुमान जी रहते हैं। पंडित शास्त्री के ‘हां’ कहते ही बच्चे ने तुरंत उनसे मिलने की इच्छा जता दी और कहा कि उन्हें बुलाकर लाइए। इस अप्रत्याशित और बेबाक सवाल पर श्रद्धालु ठहाकों से गूंज उठे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी मुस्कुराते हुए मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि हनुमान जी कोई अंकल नहीं हैं जिन्हें ऐसे ही बुला लिया जाए। पूरे संवाद के दौरान माहौल पूरी तरह हल्का और खुशनुमा बना रहा। अंत में उन्होंने बच्चे को बागेश्वर धाम आने का न्योता भी दिया जिससे कार्यक्रम और भी यादगार बन गया। सरकारी जमीन घोटाला मृत को बनाया जिंदा मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भू-माफियाओं का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ऐसे व्यक्ति को कागजों में जिंदा दिखाया गया जिसकी मौत 20 साल पहले हो चुकी थी। वर्ष 1990 में शासन ने रामसेवक तिवारी को खेती के लिए जमीन का पट्टा दिया था लेकिन 1996 में उनकी मृत्यु हो गई। नियमों के अनुसार जमीन को सरकारी रिकॉर्ड में वापस दर्ज होना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साल 2013 में भू-माफियाओं ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए रामसेवक तिवारी को जीवित दिखाकर जमीन की रजिस्ट्री निजी लोगों के नाम करवा दी। जमानत पर बाहर आने के बाद इन्हीं आरोपियों ने उसी जमीन को दोबारा करीब 2 करोड़ रुपये में बेच दिया। प्रशासन और पुलिस अब पूरे फर्जीवाड़े की जांच कर रही है। मिठाई कांड: जांच में सामने आई खौफनाक सच्चाई छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में हुए चर्चित मिठाई कांड में खाद्य विभाग की पहली जांच रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक लावारिस हालत में मिली मिठाई में भारी मात्रा में आर्सेनिक यानी चूहे मारने की दवा पाई गई। इस जहरीली मिठाई को खाने के बाद एक सप्ताह के भीतर तीन लोगों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट के बाद यह साफ हो गया है कि यह कोई सामान्य मिलावट का मामला नहीं बल्कि मिठाई को जानबूझकर जहरीला बनाया गया था। पुलिस अब इस घटना को साजिश मानकर जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। भीषण सड़क हादसा युवक जिंदा जला टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे बोलेरो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने से टक्कर हो गई जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। बाइक सवार की पहचान 26 वर्षीय रामदीन अहिरवार के रूप में हुई है जो राशनखेरा गांव का निवासी था। वह टीकमगढ़ ट्रैक्टर की किस्त जमा करने गया था और लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद बोलेरो सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। हादसों से उठा कार सेफ्टी पर सवाल मध्य प्रदेश के इंदौर और आसपास के इलाकों में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने वाहन सुरक्षा प्रणाली खासकर एयरबैग की उपयोगिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों ही मामलों में गाड़ियां तेज रफ्तार में थीं और टक्कर के समय एयरबैग भी खुले लेकिन इसके बावजूद अंदर बैठे लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। विशेषज्ञों का कहना है कि केवल एयरबैग या सीमित सेफ्टी फीचर ही जान बचाने के लिए पर्याप्त नहीं होते। तेज रफ्तार वाहन की बनावट टक्कर का कोण और सड़क की स्थिति भी हादसे की गंभीरता तय करती है। इन घटनाओं के बाद लोगों में डर और चिंता बढ़ गई है। पड़ोसी विवाद बना फायरिंग की वजह ग्वालियर के उटीला इलाके में पड़ोसियों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सोमवार दोपहर हुए झगड़े के बाद शाम को एक पक्ष ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बुला लिया। आरोप है कि हमलावरों में गैंगस्टर हरेंद्र राणा का ममेरा भाई भी शामिल था जिसने पहले मारपीट की और फिर कट्टे से फायरिंग कर दी। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। गोलीबारी के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से फिलहाल कुछ राहत मिली है। बीते दो दिनों में न्यूनतम तापमान में करीब 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और दिन में धूप निकल रही है। हालांकि मौसम विभाग ने जनवरी के आखिरी सप्ताह में ठंड के एक और दौर की चेतावनी दी है। पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। 23 जनवरी के बाद ग्वालियर चंबल रीवा और सागर संभाग में बादल और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में स्थिति और साफ हो जाएगी।