वैनगंगा कंस्ट्रक्शन में जीएसटी टीम की छापामार कार्रवाई गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) की टीम ने गुरुवार को नगर में वैनगंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान कंस्ट्रक्शन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। समाचार लिखे जाने तक जीएसटी टीम दस्तावेजों की जांच में जुटी रही। जानकारी के अनुसार टीम ने दोपहर करीब 3 बजे ठेकेदार घरडे के दीनदयाल पुरम कॉलोनी स्थित आवास पर दबिश दी जहां से सीमित दस्तावेज मिले। इसके बाद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सामने निवासरत ठेकेदार संतोष जायसवाल के आवास और वैनगंगा कंस्ट्रक्शन के कार्यालय की जांच की गई जहां से अहम कागजात जब्त किए गए। बताया गया है कि संतोष जायसवाल और ठेकेदार घरडे कंपनी के पार्टनर हैं। अधिकारियों ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। जांच 16 जनवरी को भी जारी रहेगी। यह कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी जबलपुर ब्रजेश सिंह मेरावी के निर्देशन में की गई।