मंत्री बंगले में इंसानियत की मिसाल मध्यप्रदेश में जहां कई पूर्व मंत्री और नेता अब भी सरकारी बंगलों पर कब्जा जमाए हुए हैं वहीं भोपाल के 74 बंगला क्षेत्र का बंगला नंबर बी-1 एक सकारात्मक उदाहरण बनकर सामने आया है। यह बंगला सागर जिले की रहली से विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को मंत्री पद के दौरान आवंटित हुआ था। अब इस सरकारी आवास में बीमार बच्चों खासकर दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। गोपाल भार्गव की पुत्रवधु शिल्पी भार्गव ने यहां बच्चों के लिए प्ले-स्कूल की तर्ज पर एक विशेष किड्स गेस्ट रूम तैयार कराया है जिसमें झूले खिलौने स्पेशल बेड और कार्टून पेंटिंग्स शामिल हैं। भागीरथपुरा जल त्रासदी: 23 की मौत हाईकोर्ट में सुनवाई भागीरथपुरा में दूषित जल की वजह से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 3 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। सैकड़ों लोग इलाज करा चुके हैं। राहत की बात यह है कि अब क्षेत्र में नर्मदा जल और ड्रेनेज लाइन का काम तेज़ी से किया जा रहा है। हालांकि निर्माण कार्य के चलते रास्ते उबड़-खाबड़ हो गए हैं। इस पूरे मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। ऑनलाइन फ्रॉड: छात्र से 3.5 लाख की ठगी ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में एक बीबीए छात्र से ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। टेलीग्राम ऐप पर ऑनलाइन रेटिंग के नाम पर टास्क देकर ठगों ने छात्र से करीब साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए। ठगी के बाद आरोपी लगातार और पैसे जमा करने का दबाव बना रहे हैं और कोर्ट केस की धमकी भी दे रहे हैं। पीड़ित अमन कुशवाह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जबलपुर में नालों के पानी से सब्जी: हाईकोर्ट सख्त जबलपुर में नालों के गंदे पानी से सब्जी उगाने के मामले में दायर जनहित याचिका पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। प्रदूषण नियंत्रण मंडल की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शहर के लगभग सभी नालों में भारी मात्रा में सीवेज मिला हुआ है जिससे यह पानी पीने और सिंचाई के लिए पूरी तरह अनुपयोगी है। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने सरकार को निर्देश दिए हैं कि सुझावों पर तत्काल अमल कर रिपोर्ट पेश की जाए। अगली सुनवाई 2 फरवरी को होगी। चाइनीज मांझा बना जानलेवा 4 साल की बच्ची गंभीर प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा जानलेवा साबित हो रहा है। उमरानाला चौकी क्षेत्र के लिंगा गांव में 4 साल की मासूम ध्रुवी दाडे चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई। बाइक पर घर लौटते समय मांझा उसकी गर्दन में फंस गया जिससे उसकी आहार नली और सांस नली गंभीर रूप से कट गई। हालत गंभीर होने पर बच्ची को नागपुर रेफर किया गया है। पारिवारिक विवाद के बाद युवक ने की आत्महत्या इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में एक युवक ने चौथे माले से छलांग लगाकर जान दे दी। मृतक वैभव गायकवाड़ (28) शराब पीने जा रहा था जिसे पिता ने रोक दिया। इससे नाराज होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। गंभीर हालत में उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिता-पुत्र के शव संदिग्ध हालत में मिले कटनी के संजय नगर इलाके में एक मकान से पिता और बेटे के शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि दोनों की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है। मृतक विजय कुमार राय सेवानिवृत्त शिक्षक थे जबकि उनका बेटा आनंद कुमार राय एसीसी फैक्ट्री में कार्यरत था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी को मारी गोली** भिंड जिले के खिरिया थापक गांव में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक पिता ने बदनामी के डर से अपनी 21 वर्षीय शादीशुदा बेटी निधि धानुक की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी बेटी को गांव के बाहर सरसों के खेत में ले गया और कट्टे से उसकी छाती पर फायर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एमपी में बढ़ी ठंड बारिश के आसार** मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। शहडोल और कटनी में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी से एक स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है जिसके असर से 3–4 दिन बाद प्रदेश के कई जिलों में मावठा यानी बारिश की संभावना है। तेज धूप के बावजूद ठंडी हवाओं का असर बना हुआ है।