शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स 200 अंक फिसला शेयर बाजार में आज यानी 8 जनवरी को गिरावट का माहौल देखने को मिला। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूटकर 84700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी करीब 100 अंक गिरकर 26050 पर आ गया है। बाजार में आज आईटी ऑटो और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखा गया। निवेशक फिलहाल वैश्विक संकेतों और अमेरिकी नीतिगत सख्ती को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं। चांदी ऑल-टाइम हाई पर 2.48 लाख रुपये किलो पहुंचा भाव कल की बड़ी आर्थिक खबर चांदी से जुड़ी रही। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार चांदी की कीमत 4850 रुपये उछलकर 248000 रुपये प्रति किलो के ऑल-टाइम हाई स्तर पर पहुंच गई है। औद्योगिक मांग और वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते कीमती धातुओं में तेजी देखने को मिल रही है। FY 2025-26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% रहने का अनुमान सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आर्थिक वृद्धि के पहले एडवांस एस्टीमेट जारी किए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस वित्त वर्ष में भारत की रियल GDP ग्रोथ 7.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई गई है। मजबूत घरेलू मांग और निवेश गतिविधियों को विकास का प्रमुख आधार बताया गया है। शीर्ष शहरों में घरों की बिक्री 1% घटी दामों में 19% की बढ़ोतरी रियल एस्टेट सेक्टर में बीते साल शीर्ष-8 शहरों में आवासीय संपत्तियों की बिक्री एक फीसदी घटकर 3.48 लाख यूनिट पर आ गई। हालांकि औसत घरों की कीमतों में 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। नाइट फ्रैंक इंडिया के मुताबिक होम लोन पर ब्याज दरों में कमी मजबूत आर्थिक स्थिति और कम महंगाई ने मांग को स्थिर बनाए रखा। मुंबई क्षेत्र में घरों की बिक्री 1 फीसदी बढ़कर 97188 यूनिट हो गई जबकि औसत कीमत 7 फीसदी बढ़कर 8856 रुपये प्रति वर्ग फुट पहुंच गई। रूस से तेल खरीद पर भारत-चीन पर अमेरिकी सख्ती के संकेत रूस से तेल और यूरेनियम खरीद को लेकर भारत और चीन पर अमेरिका की सख्ती और बढ़ सकती है। रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने दावा किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक द्विदलीय विधेयक को मंजूरी दे दी है जिसके तहत रूस से ऊर्जा संसाधन खरीदने वाले देशों को दंडित किया जा सकेगा। सीनेटर ग्राहम के मुताबिक यह बिल अगले सप्ताह अमेरिकी संसद में वोटिंग के लिए पेश किया जा सकता है। इसका उद्देश्य यूक्रेन युद्ध के बीच रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाना है। वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का निधन वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 49 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे वेदांता समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड के बोर्ड सदस्य थे। अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग के दौरान घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। उन्होंने बेटे के निधन को अपने जीवन का सबसे अंधकारमय दिन बताया और कहा कि वे अपने बेटे से किए वादे के मुताबिक अपनी कमाई का 75 प्रतिशत समाज को समर्पित करेंगे।