Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
05-Jan-2026

IRCTC टिकट बुकिंग के नियम बदले आधार लिंक अनिवार्य आज यानी 5 जनवरी से बिना आधार लिंक वाले IRCTC यूजर्स सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक रिजर्व रेल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यह नियम सिर्फ रिजर्व टिकट बुकिंग खुलने के पहले दिन लागू होगा। रिजर्व टिकट की बुकिंग यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले शुरू होती है। रेलवे इसे तीन चरणों में लागू कर रहा है जिसमें दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है जबकि तीसरा चरण 12 जनवरी से लागू होगा। शेयर बाजार में सपाट कारोबार निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स करीब 85750 और निफ्टी 26300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि कारोबार के दौरान निफ्टी ने 26373 का नया रिकॉर्ड हाई छुआ। आईटी और बैंकिंग शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। चीन की ‘इलेक्ट्रॉनिक स्किन’ चर्चा में चीन में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी ‘इलेक्ट्रॉनिक स्किन’ विकसित की है जिससे रोबोट को छूने के साथ-साथ दर्द महसूस करने की क्षमता भी मिलेगी। किसान परिवार से ग्रो तक: ललित केशरे की प्रेरक सफलता कहानी मध्यप्रदेश के किसान परिवार में जन्मे ललित केशरे ने साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर असाधारण मुकाम हासिल किया है। आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई कॉरपोरेट नौकरी और एक असफल स्टार्टअप के बाद उन्होंने निवेश प्लेटफॉर्म ‘ग्रो’ की स्थापना की। महज 9 वर्षों में ग्रो को 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के मार्केट कैप तक पहुंचाना उनकी दूरदृष्टि और ग्राहक-केंद्रित सोच का उदाहरण है। तंबाकू पर बढ़े टैक्स से अवैध सिगरेट कारोबार का खतरा तंबाकू उत्पादों पर जीएसटी दर 28 से 40 प्रतिशत करने और नए एक्साइज ड्यूटी ढांचे से टैक्स में 40 से 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। ब्रोकरेज हाउसों ने चेतावनी दी है कि इससे भारत में अवैध सिगरेट कारोबार बढ़ सकता है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार यह बढ़ोतरी पिछले आठ वर्षों से अपनाई जा रही स्थिर टैक्स नीति के विपरीत है जिससे वैध उद्योग को नुकसान हो सकता है।