Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
06-Jan-2026

शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में आज 6 जनवरी को शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा गिरकर 85200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी करीब 50 अंक टूटकर 26200 के आसपास है। बाजार में ऑटो और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। सोना-चांदी के दामों में जोरदार उछाल कल सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी तेजी दर्ज की गई। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1386 रुपए बढ़कर 136168 रुपए पर पहुंच गया। वहीं एक किलो चांदी की कीमत 2513 रुपए उछलकर 237063 रुपए हो गई। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को EPFO की सैलरी लिमिट (वेज सीलिंग) बढ़ाने पर विचार करने का निर्देश दिया है। अडाणी एंटरप्राइजेज का पब्लिक बॉन्ड इश्यू आज से ओपन बैंक FD से बेहतर रिटर्न की तलाश करने वालों के लिए अडाणी ग्रुप का पब्लिक बॉन्ड इश्यू (NCD) आज 6 जनवरी से खुल गया है। अडाणी एंटरप्राइजेज का यह इश्यू 19 जनवरी तक खुला रहेगा। खास बात यह है कि कुल इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है। यह कंपनी का तीसरा पब्लिक बॉन्ड इश्यू है जिसे पहले के इश्यू में निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। आधार PVC कार्ड महंगा अब देने होंगे 75 रुपए UIDAI ने आधार PVC कार्ड बनवाने की फीस बढ़ा दी है। अब इसके लिए 50 रुपए की जगह 75 रुपए चुकाने होंगे। नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू हो चुकी हैं। प्राधिकरण के मुताबिक मैटेरियल प्रिंटिंग और सिक्योर डिलीवरी की लागत बढ़ने के कारण यह फैसला लिया गया है। आधार PVC कार्ड एटीएम कार्ड की तरह टिकाऊ और आसानी से वॉलेट में रखने योग्य होता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रूसी तेल वाली खबरों को किया खारिज मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जामनगर रिफाइनरी में रूसी तेल पहुंचने से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज किया है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि पिछले तीन हफ्तों में रूस से कोई भी तेल कार्गो नहीं आया है और जनवरी में भी किसी रूसी क्रूड की डिलीवरी की उम्मीद नहीं है। रिलायंस ने इन खबरों को भ्रामक और कंपनी की छवि खराब करने वाला बताया है।