Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
08-Jan-2026

40वें जन्मदिन पर यश का फैंस को खास तोहफा साउथ सुपरस्टार यश आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ के मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। अब तक फिल्म से पांच अभिनेत्रियों के लुक सामने आ चुके थे और अब यश के किरदार की पहली झलक भी जारी कर दी गई है। जन्मदिन के अवसर पर रिलीज किए गए टीजर में यश के किरदार का नाम भी सामने आया है। दमदार लुक और स्टाइलिश अंदाज को देखकर फैंस का उत्साह और बढ़ गया है। ‘मस्ती 4’ पर कानूनी संकट दिल्ली हाईकोर्ट में दर्ज हुआ केस रितेश देशमुख आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय स्टारर एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती 4’ ओटीटी रिलीज से पहले विवादों में फंस गई है। थिएटर रिलीज के करीब डेढ़ महीने बाद फिल्म के निर्माताओं पर दिल्ली हाईकोर्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरजे और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर आशीष शर्मा ने फिल्म के एक सीन को लेकर आपत्ति जताते हुए याचिका दाखिल की है। अब इस मामले की सुनवाई के बाद फिल्म की ओटीटी रिलीज पर असर पड़ सकता है। हॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा का नया धमाका ‘द ब्लफ’ से पहला लुक रिलीज बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के साथ सुर्खियों में हैं। उनकी आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लफ’ से उनका पहला लुक सामने आ गया है। इस फिल्म में प्रियंका के साथ अभिनेता कार्ल अर्बन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। रूसो ब्रदर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 1800 के दशक के समुद्री डाकुओं की रोमांचक कहानी पर आधारित है। प्रियंका ने अपने लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ की नई रिलीज डेट घोषित अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में ‘वेलकम टू द जंगल’ का टीजर रिलीज करने के बाद अब उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। बालाजी मोशन पिक्चर्स के मुताबिक ‘भूत बंगला’ अब 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जारी पोस्टर में अक्षय कुमार लालटेन लेकर रहस्यमयी अंदाज में नजर आ रहे हैं। प्रभास की ‘द राजा साब’ को मिली टिकट रेट बढ़ाने की मंजूरी प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म की टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि आंध्र प्रदेश सरकार ने टिकट की कीमतें बढ़ाने की अनुमति दे दी है। नए निर्देशों के अनुसार राज्य में फिल्म के पेड प्रीमियर के साथ-साथ नियमित शो के लिए भी टिकट दरें बढ़ाई जा सकेंगी। इससे फिल्म की कमाई पर सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है। कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बेटे का नाम किया रिवील बॉलीवुड के चर्चित कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल पिछले साल 7 नवंबर को माता-पिता बने थे। अब बेटे के जन्म के करीब दो महीने बाद कपल ने उसका नाम सार्वजनिक किया है। उन्होंने अपने बेटे का नाम **विहान कौशल** रखा है। कटरीना ने इंस्टाग्राम पर परिवार की एक भावुक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि विहान उनकी जिंदगी की रोशनी की किरण है और उनके लिए यह पल शब्दों से परे है।