Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Jan-2026

गांधीजी के सपनों को प्रधानमंत्री मोदी ने किया साकार: राकेश सिंह चाईनीज मांझा से कटा युवक का गला लगे 24 टाके कृषि अधिकारी संघ ने सार्थक एप का जताया विरोध नियमितीकरण की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी ने सौपा ज्ञापन शासकीय भूमि पर किए अतिक्रमण को निगम ने तोड़ा प्रदेश के पीडब्लूडी और जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिह मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुँचे। यहां उन्होंने केंद्र सरकार की वीबीजीरामजी योजना को लेकर जिलेभर के पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं से चर्चा की। शाम को इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने इस योजना के संबंध में जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। प्रधानमंत्री के रूप में नरेद्र मोदी ने शपथ ली उसके बाद महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने का काम किया है। यह योजना सिर्फ सरकारी योजना नहीं बल्कि विकसित भारत के संकल्प को धरातल पर उतारने का मिशन है ।राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस इसको लेकर भ्रम का माहौल बना रही है। गांधीजी के नाम का उपयोग उन्होंने सिर्फ वोट लेने के लिए किया उनके किसी संकल्प को आगे नही बढ़ाया। जिले में नायलॉन चाइनीज मांझा का कहर जारी है। चाइनीज मांझा के कारण शहर में फिर एक युवक का गला कट गया। घाव इतना गहरा था कि युवक के गले में २४ टाके लगाने पड़े। पांच दिन निजी अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अब युवक खतरे से बाहर है। घटना चंदनगांव क्षेत्र की बताई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार मोहन नगर निवासी राम गिरी बाईक से चंदनगांव से शहर की ओर आ रहा था। चंदनगांव क्षेत्र से जैसे ही वह आगे बढ़ा चाईनीज मांझे उसके गले में आकर फंस गया। जब तक रामगिरी कुछ समझपाता और गाड़ी रोकता इसके पहले उसके गला बुरी तरह से कट गया था। छिंदवाड़ा म.प्र. कृषि विस्तार अधिकारी संघ ने संयुक्त संचालक कृषि विकास विभाग भोपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ ने कहा कि कृषि विस्तार अधिकारियों पर विभिन्न केंद्रों का अतिरिक्त चार्ज होने और सुरक्षा व आधारभूत सुविधाओं की कमी के कारण सार्थक एप से उपस्थिति दर्ज करना व्यावहारिक नहीं है।महिला अधिकारियों की सुरक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए संघ ने एप की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की है। छिंदवाड़ा में म.प्र. सफाई कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि कई सफाई कर्मचारी 25 से 30 वर्षों से सेवा दे रहे हैं फिर भी उन्हें नियमित कर्मचारी का दर्जा नहीं मिला।संघ ने कर्मचारियों को नियमित करने स्थाई वेतनमान और शासकीय कर्मचारियों के समान सुविधाएं देने की मांग की। संघ पदाधिकारियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शहर की सड़कों को सुंदर व अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जा रहा है। इसीक्रम में बुधवार को नगर निगम की अतिक्रमण टीम द्वारा योजना कार्यालय के पास स्थित अवैध गुमठियों को हटाया गया। साथ ही विद्या निकेतन स्कूल के गेट के सामने अतिक्रमण कर लगाए गए कपड़े एवं फल विक्रेताओं को हटाया गया ओर विद्या भूमि स्कूल जाने वाले मार्ग पर आठ मकान मालिकों द्वारा सड़क की ओर किए गए अतिक्रमण को हटाकर लगभग सात सौ वर्गफुट शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गय जंगली सूअर के हमले से बुजुर्ग घायल झिरमली गांव में जंगली सूअर के अचानक हमले से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए पीड़ित रामकृष्ण कुमरे मवेशी चराकर लौट रहे थे तभी सूअर ने झपट्टा मार दिया। हमले में उनके दोनों हाथों में गंभीर चोटें आई हैं। शोर सुनकर आसपास मौजूद युवक मौके पर पहुंचे जिन्होंने सूअर को जंगल की ओर भगाया घायल बुजुर्ग का जिला अस्पताल में इलाज जारी है बच्चों के मॉडल से सजी विज्ञान प्रदर्शनी शांतिनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 184 छात्रों ने 101 मॉडल 18 सोलो सॉन्ग 13 शॉर्ट प्ले और 4 सेमिनार में भाग लिया।जिला परियोजना समन्वयक जगदीश इरपाचे प्राचार्य राजेश दौड़के और बीआरसी अजय केकतपुरे ने मॉडल का अवलोकन कर बच्चों के प्रयास की सराहना की। प्रदर्शनी में शामिल हुए 950 से अधिक विद्यार्थियों शिक्षकों और अभिभावकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों के मॉडल तथा प्रदर्शन की सराहना की। बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम के लिए शिक्षा विभाग की रूपरेखा तैयार छिंदवाड़ा में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार और बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम को लेकर जिला शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया हैएमएलबी स्कूल में जिलेभर के हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों और बीईओ की बैठक आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने प्री-बोर्ड परीक्षा वार्षिक कार्ययोजना और बोर्ड तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश दिए।यू-डाइस प्लस पोर्टल पर सही जानकारी अद्यतन करने और शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। दूषित पानी से मौतों व रोजगार गारंटी कानून को लेकर कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन जुन्नारदेव में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों और रोजगार गारंटी कानून को यथावत रखने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में इंदौर नगर निगम क्षेत्र में दूषित पानी से हुई जनहानि पर गहरी चिंता जताते हुए जिम्मेदार मंत्री को पद से हटाने और पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की गई। 9 जनवरी से शुरू होगी अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर ‘जन जागरण मंच’ द्वारा अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 09 से 12 जनवरी तक पोला ग्राउंड में किया जाएगा।समिति अध्यक्ष रमेश पोफली ने बताया कि प्रतियोगिता में अखिल भारतीय ओपन लीग और जिला स्तरीय नॉक आउट श्रेणियों में खिलाड़ियों को 1 लाख की रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी ओरबेस्ट केचर और बेस्ट रेडर को विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे।a सेवा संकल्प ने स्कूल के बच्चों को वितरित किए गर्म स्वेटर सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी ने विंटर रिलीफ कैंपेन के तहत खैरी पिंडरई की शासकीय प्राथमिक स्कूल के बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए। कार्यक्रम में जनशिक्षक प्रदीप सूर्यवंशी गायिका रूपाली जंघेला और सेवा संकल्प के पदाधिकारी उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने बच्चों को स्वयं स्वेटर पहनाकर खुशी के पल साझा किए। बच्चों ने सामग्री पाकर सभी को धन्यवाद कहा और उत्साहपूर्वक खुशी मनाई।