Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
06-Jan-2026

महाकाल के दरबार में भावुक हुईं निम्रत कौर अभिनेत्री निम्रत कौर इन दिनों तीर्थ यात्राओं पर हैं। हाल ही में वह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं जहां उन्होंने आरती में भाग लिया। आरती के दौरान निम्रत कौर बेहद भावुक नजर आईं और उनकी आंखों से आंसू बहते दिखे। मंदिर दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है और नए साल की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती। उन्होंने इस अनुभव को यादगार और आत्मिक रूप से अभिभूत करने वाला बताया। करियर के शुरुआती दौर को लेकर नीना गुप्ता का अफसोस 66 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहीं अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपने संघर्षभरे करियर को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि 23 साल की उम्र में डेब्यू के बावजूद उन्हें शुरुआती दौर में वह सफलता नहीं मिली जिसकी उम्मीद थी। नीना गुप्ता ने अपनी फिल्म ‘साथ साथ’ को खुद के करियर की रफ्तार धीमी होने का कारण बताया और माना कि उस दौर को लेकर उन्हें आज भी थोड़ा अफसोस है। कियारा आडवाणी ने दिखाई बेटी की झलक फैंस हुए उत्साहित मां बनने के बाद से लाइमलाइट से दूर रहीं कियारा आडवाणी ने अब अपनी बेटी सरायाह मल्होत्रा की एक झलक शेयर की है। हालांकि इस झलक में बच्ची का चेहरा नजर नहीं आ रहा लेकिन इतनी सी झलक से ही फैंस काफी खुश और उत्साहित नजर आए। कियारा और सिद्धार्थ ने अब तक बेटी का चेहरा सार्वजनिक नहीं किया है। विक्रम भट्ट को हाईकोर्ट से राहत नहीं FIR रद्द करने से इनकार फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में जेल में हैं। राजस्थान हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि यह मामला सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन नहीं बल्कि जानबूझकर की गई धोखाधड़ी से जुड़ा है। न्यायालय ने पुलिस जांच में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। इवेंट में साथ दिखे हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा मुंबई में हुए ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ इवेंट में एक साथ नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों में दोनों हाथ पकड़े चलते मुस्कुराते और पैपराजी को पोज देते दिखाई दिए। इस जोड़ी की मौजूदगी ने इवेंट में खासा ध्यान खींचा।