Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-Jan-2026

उमर खालिद–शरजील इमाम की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज सुप्रीम कोर्ट सोमवार को 2020 दिल्ली दंगों से जुड़े UAPA मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिकाओं पर फैसला सुनाएगा। दोनों ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें उन्हें जमानत देने से इनकार किया गया था। जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच 5 अन्य आरोपियों की जमानत पर भी निर्णय देगी। कोर्ट ने 10 दिसंबर 2025 को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। इस बीच न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी द्वारा उमर खालिद को लिखा गया समर्थन पत्र भी विवादों में रहा। सोमनाथ मंदिर पर पीएम मोदी का ब्लॉग हजार साल पुराने आक्रमण का स्मरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के प्रभास पाटन स्थित पहले ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर पर एक विशेष लेख लिखा है। यह ब्लॉग 1026 में महमूद गजनवी द्वारा किए गए पहले आक्रमण के एक हजार साल पूरे होने के अवसर पर लिखा गया है। पीएम ने इसे ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ नाम दिया है और इसे भारत की आस्था आत्मसम्मान और पुनर्निर्माण की भावना का प्रतीक बताया है। दिल्ली में ह्यूमन रेबीज नोटिफायबल डिजीज घोषित दिल्ली सरकार ने इंसानों में होने वाले रेबीज को नोटिफायबल डिजीज घोषित कर दिया है। अब रेबीज का कोई भी संदिग्ध या पुष्टि मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देना अनिवार्य होगा। सरकार का कहना है कि इससे समय पर इलाज और निगरानी संभव होगी। स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि रेबीज से होने वाली एक भी मौत स्वीकार्य नहीं है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। पंजाब में सोशल मीडिया के जरिए देह व्यापार का खुलासा पंजाब में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर देह व्यापार के मामले सामने आए हैं। पेज बनाकर महिलाओं की अश्लील रील पोस्ट की जा रही हैं जिनमें रेट और लोकेशन तक दी जा रही है। 2000 से 5000 रुपए तक के दाम लिखे जा रहे हैं और अड्डों के वीडियो भी पोस्ट किए जा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि लुधियाना पुलिस को अब तक इसकी जानकारी नहीं थी। ट्रम्प की वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति को धमकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने अमेरिका की अपेक्षाओं के अनुसार काम नहीं किया तो उनका हाल मादुरो से भी बुरा हो सकता है। ट्रम्प ने यह बयान द अटलांटिक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में दिया। वहीं वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट ने डेल्सी रोड्रिग्ज को अंतरिम राष्ट्रपति बनाए जाने का आदेश दिया है। भारत के रूस से तेल आयात पर ट्रम्प का बयान डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि भारत ने रूस से तेल आयात कम करने का फैसला उन्हें खुश करने के लिए लिया। ट्रम्प ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत व्यापारिक रिश्तों को समझता है। यूक्रेन युद्ध के बाद भारत रूस का सबसे बड़ा तेल खरीदार बन गया था जिस पर अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ भी लगाया था। मादुरो की गिरफ्तारी पर चीन और उत्तर कोरिया का विरोध चीन ने अमेरिका से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को तुरंत रिहा करने की मांग की है। दोनों इस समय अमेरिका की हिरासत में हैं। चीनी विदेश मंत्रालय ने इसे गलत करार दिया है जबकि उत्तर कोरिया ने इसे अमेरिका की गुंडागर्दी बताया है। अमेरिकी सेना ने 2 जनवरी की रात वेनेजुएला में कार्रवाई कर मादुरो दंपती को हिरासत में लिया था जिन पर हथियार और ड्रग्स से जुड़े मामलों में मुकदमा चलाया जाएगा।