उत्तराखंड में इस सप्ताह मौसम का मिजाज मुख्य रूप से शुष्क बना रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश के आसार नहीं हैं हालांकि उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जैसे उत्तरी जनपदों में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। करीब 2500 से 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है। उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले बाहरी राज्यों के वाहनों पर अब ग्रीन सेस लगेगा। राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि दूसरे राज्यों से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को राज्य की सीमा में प्रवेश करते ही एंट्री टैक्स के रूप में ग्रीन सेस देना होगा सूचना के मुताबिक ग्रीन सेस की वसूली पूरी तरह ऑटोमेटिक होगी और वाहनों के FASTag से पैसे स्वतः कट जाएंगे। इस प्रक्रिया पर नज़र रखने के लिए पूरे प्रदेश में 40 से अधिक ANPR कैमरे लगाए गए हैं। भविष्य की जरूरतों और सड़क कनेक्टिविटी सुधारने के लिए राज्य में 1 जल्द 19 हजार करोड़ से अधिक को परियोजनाओं पर काम शुरू होंगे। सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी है मुख्यमंत्री ने कहा कि मसूरी-देहरादून के बीच 40 किमी लंबी किमाड़ी सड़क परियोजना शुरू की जा ही है। इस पर करीब चार हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। जनपद देहरादून के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र मसूरी में भट्टा फल के समीप ग्राम उत्थान परियोजना द्वारा वे साइड एमेनिटीज के निर्माण का आज मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा शिलान्यास किया गया l इस परियोजना से महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और उनकी आजीविका को बढ़ाने में मदद की जाएगी 9 महीने के भीतर या परियोजना बनकर तैयार हो जाएगी और इसका लाभ ग्रामीण महिलाओं को मिलना शुरू हो जाएगा l सीएम ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में जांच जारी है। राज्य में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। कहा कि जांच से भागने वाले नहीं हैं। सीएम ने कहा कि अभ्यर्थियों के धरने के दौरान भी मैं वहाँ गया और परीक्षा कौ भंग किया। सीएम ने कहा कि जो ओडिया वायरल कर रहे हैं उनको सामने आना चाहिए सीएम ने गणेश गोलियाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो दिल्ली में पीसी करने जाते हैं। सीएम ने कहा कि हम हर जांच के लिए तैयार हैं। -ण परिवारों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाएगा। अब ग्रामीणों को 100 के बजाय 125 दिन का रोजगार मिलेगा जबकि कार्य में देरी होने पर सरकार भरपाई करेगी।