Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
06-Jan-2026

आबकारी के कंट्रोल रूम से आरोपी को छुड़ा ले गए ग्रामीण कागज़ी निराकरण खत्म अब फोटो-वीडियो से ही बंद होंगे प्रकरण-कलेक्टर गांधीगंज से शुरू हुई कांग्रेस की इंदिरा ज्योति यात्रा स्वास्थ्य विभाग में फर्जी भर्ती को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष आवास सूची से नाम गायब ग्राम सचिव पर लगे गंभीर आरोप लावा घोघरी के मुजावर के पास ढाबे में रखी ८ पेटी शराब के साथ आबकारी अमले ने एक युवक को सोमवार की रात पकड़ा था। दूसरे दिन मंगलवार को आबकारी अमला आरोपी को न्यायालय पेश करने की तैयारी कर रही थी। लेकिन इससे पहले ही अचानक करीब ११ बजे ग्रामीणों ने आकर तहसील कार्यालय के पास स्थित आबकारी के कंट्रोल रूम से आरोपी को छुड़ा ले गए। बड़ी संख्या आए आरोपी ने कंट्रोल रूम में विवाद कर आरोपी को छुडा ले गए। इसके आद आनन फानन में आबकारी अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर आबकारी के सुपुर्द कर दिया। इधर आरोपी और उसके परिजनों ने मारपीट का अरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। मंगलवार को कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि अब केवल लिखकर प्रकरण बंद करने की प्रक्रिया स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रत्येक शिकायत के निराकरण में की गई वास्तविक कार्रवाई के फोटो और वीडियो प्रमाण अनिवार्य रूप से अपलोड करने होंगे। कलेक्टर ने कहा कि संतोषजनक प्रमाण मिलने पर ही प्रकरण को समीक्षा सूची से हटाया जाएगा। साथ ही सीएम हेल्पलाइन में जिले की रैंकिंग सुधारने और लापरवाही बरतने वाले विभागों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में अवैध उत्खनन अवैध शराब और जनहित से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री के रूप में देश के लिए किए गए कामों को याद करने और देशहित में उनके योगदान को लोगों तक पहुंचाने के लिए छिंदवाड़ा से मंगलवार को इंदिरा ज्योति यात्रा का शुभारंभ किया गया। इंदिरा ज्योति मध्यप्रदेश के कई जिलों और छत्तीसगढ़ होते हुए राजस्थान में खत्म होगी। गांधीगंज में हुए आयोजन में इस यात्र को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के प्रमुख भास्कर राव रोकड़े यात्रा प्रभारी पीसी शर्मा व गांधीवादी विचारधारा के प्रखर वक्ता संतोष द्विवेदी के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव सहित कांग्रेस नेता कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे। जिले के स्वास्थ्य विभाग में करीब साढ़े तीन सौ कर्मचारियों की कथित फर्जी भर्ती को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर पूरे प्रकरण की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि बिना विज्ञापन बिना नियमों और बिना इंटरव्यू के गुपचुप तरीके से नियुक्तियां की गईं। उन्होंने बताया की इस भर्ती से जिला प्रशासन और संबंधित समितियों को भी अवगत नहीं कराया गया। जिला पंचायत की सामान्य सभा में इन नियुक्तियों को निरस्त करने का प्रस्ताव पारित होने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिले की ग्राम पंचायत खैरी भुताई निवासी गोपाल अहरिया ने आवास सर्वे सूची में नाम नहीं होने को लेकर कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। आवेदक का आरोप है कि शासन द्वारा कराए गए आवासहीन परिवारों के सर्वे के दौरान ग्राम सचिव ने जानबूझकर उनका नाम सूची से बाहर रखा। नाम न होने के कारण उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित ने कलेक्टर से आवास सर्वे सूची में नाम जोड़ने की मांग की है। साथ ही लापरवाही बरतने वाले संबंधित कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई है। शासकीय भूमि पर अवैध कबजा सरपंच ने कलेक्टर से लगाई गुहार जिले की ग्राम पंचायत राजाखोह में शासकीय भूमि पर बाहरी व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। सरपंच श्रीमती सपना ललित चौरे ने कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शासकीय आबादी से लगी करीब 2.5 एकड़ भूमि पर एक बाहरी व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा कर फसल की बोनी की गई है। आरोप है कि कब्जे का विरोध करने पर ग्रामीणों को डरा-धमकाकर उनके खिलाफ झूठी शिकायतें की गईं। सरपंच ने बताया कि उक्त भूमि को आबादी घोषित करने का प्रस्ताव पहले ही जमा किया जा चुका है लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई छोटा तालाब के पास से निगम ने हटाया अतिक्रमण शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त सी.पी. राय के आदेशानुसार शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम मंगलवार को छोटा तालाब क्षेत्र में पवार होटल के पास से पुलिस लाइन गेट तक सड़क के दोनों ओर लगाए गए पाल पर्दे तिरपाल चबूतरे एवं गुमटियों को हटाकर फटका मशीन में रखवाया गया। इस कार्रवाई के माध्यम से मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया। 60 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार छिन्दवाड़ा देहात पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 60 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो नवयुवकों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर सूचना पर परासिया नाका क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने आरोपी कुनाल उर्फ लकी गौतम के कब्जे से शराब जब्त की जबकि दूसरे आरोपी हर्षत कहार को चिल्ला बाबा की दरगाह से पकड़ा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी जाटाछापर के पास नाले किनारे शराब बनाकर छिन्दवाड़ा में बेचने लाए थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।