Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
06-Jan-2026

इस घटना से शहर की छवि को देशभर में नुकसान पहुंचा इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित जल से हुई मौतों को लेकर एमपी हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में सुनवाई चल रही है। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि इस घटना ने शहर की छवि को बहुत नुकसान पहुंचाया है। इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है लेकिन अब दूषित पेयजल की वजह से यह पूरे भारत में चर्चा का विषय बन गया है। कोर्ट ने कहा कि पीने का पानी ही अगर दूषित हो तो यह बेहद गंभीर चिंता का विषय है। हम इस मामले में मुख्य सचिव को सुनना चाहते हैं क्योंकि यह समस्या सिर्फ शहर के एक हिस्से तक सीमित नहीं है। दरअसल पूरे इंदौर शहर का पीने का पानी सुरक्षित नहीं है। मंत्रि-परिषद की बैठक में मंत्री-परिषद सदस्यों को मिले टैबलेट मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में एक नए नवाचार करते हुए आज मंत्रि-परिषद की बैठक में मंत्रि-परिषद के सभी सदस्यों को टैबलेट वितरण किया। उन्होंने बताया कि मंत्रि-परिषद से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। मंत्रालय में मंगलवार को हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में कैबिनेट के सदस्यों और मंत्रि-परिषद के भारसाधक सचिवों को टैबलेट प्रदाय करने की शुरूआत हुई। कैबिनेट के सदस्यों ने टैबलेट प्राप्त किए और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार माना। भोपाल में 2 हजार से ज्यादा भावी शिक्षकों का प्रदर्शन प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी और शिक्षक चयन परीक्षाओं में बेहद कम पद घोषित किए जाने के खिलाफ मंगलवार को भोपाल में बड़ा आंदोलन किया गया । प्रदेशभर से करीब 2000 भावी शिक्षक राजधानी पहुंचे । इस दौरान उन्होंने लोक शिक्षण संचालनालय और जनजातीय कार्य विभाग का संयुक्त घेराव कर हनुमान चालीसा का पाठ किया । अभ्यर्थियों का आरोप है कि हजारों पद रिक्त होने के बावजूद भर्ती में घोषित सीटें ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही हैं। इससे न सिर्फ योग्य अभ्यर्थी बाहर हो रहे हैं बल्कि स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा से मिले संविदा कर्मचारी प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से मुलाकात कर विभागों में रिक्त पदों पर संविदा कर्मचारियों अधिकारियों संविलियन किए जाने और 22 जुलाई 2023 को जारी संविदा नीति में संशोधन किए जाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने संविदा कर्मचारियों को वरिष्ठता के हिसाब से विभागों में रिक्त पदों पर नियमित किया जाए अथवा संविलियन किया जाए। संविदा कर्मचारियों के वेतन भत्ते वरिष्ठता के आधार पर निर्धारित किए जाएं। सतना में किसानों का प्रदर्शन मुख्य चौराहे पर चक्का जाम सतना जिले में धान खरीदी केंद्रों की अव्यवस्थाओं से नाराज किसानों ने बुधवार को मुख्य सर्किट हाउस चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। किसानों ने पंजीयन सत्यापन न होने और खरीदी प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी किसान ट्रैक्टर लेकर सड़क पर बैठ गए जिससे चौराहे से गुजरने वाला यातायात पूरी तरह ठप हो गया। भोपाल में पानी की टंकियां देखने पहुंचे कांग्रेसी इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 17 लोगों की मौत हो गई। भोपाल में भी कई इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे में नगर निगम का अमला मैदान में उतरकर न सिर्फ सैंपल ले रहा है बल्कि वाल्व भी सुधार रहा है। इसी बीच मंगलवार को कांग्रेसी भी शहर की पेयजल टंकियों और फिल्टर प्लांट की जांच करने निकले। बरखेड़ा पठानी स्थित टंकी में गंदगी मिली तो श्यामला हिल्स के फिल्टर प्लांट का रा वाटर बड़ा तालाब में मिलते दिखा। इस पर कांग्रेसियों ने आपत्ति ली और तुरंत सुधार कराए जाने की चेतावनी दी है। कांग्रेस नेता रविंद्र साहू झूमरवाला ने गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी क्षेत्र स्थित टंकी पर चढ़कर निरीक्षण किया। वीडियो भी बनाया। इस दौरान टंकी के अंदर और आसपास गंदगी मिली। पीटी करते वक्त छठवीं की छात्रा गिरी फिर नहीं उठी धार जिले के बदनावर में जवाहर नवोदय विद्यालय मुलथान में मंगलवार सुबह एक छात्रा की अचानक मौत हो गई। छठवीं क्लास में पढ़ने वाली निशा सूर्यवंशी (13) की स्कूल ग्राउंड में पीटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।निशा रोज की तरह सुबह पीटी के लिए बाकी बच्चों के साथ ग्राउंड पर गई थी। सुबह करीब सवा 7 बजे वह पीटी करते-करते अचानक गिर पड़ी। ग्राउंड पर मौजूद बच्चों और टीचर्स ने उसे संभाला। शरीर में कोई हलचल नहीं होने पर उसे फौरन सिविल अस्पताल बदनावर ले गए।अस्पताल में डॉक्टरों ने चेकअप के बाद निशा को मृत घोषित कर दिया। राजगढ़ में तापमान 2 डिग्री पर पहुंचा मध्य प्रदेश में रात के साथ दिन भी ठंडे हैं। शीतलहर चलने से यह स्थिति बनी है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेशभर में दतिया में पारा सबसे कम 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं श्योपुर में तापमान 18.2 डिग्री नौगांव में 18.5 डिग्री ग्वालियर में 18.9 डिग्री खजुराहो में 20.4 डिग्री रीवा-टीकमगढ़ में 20.6 डिग्री नरसिंहपुर-मलाजखंड में 21 डिग्री पचमढ़ी-सीधी में 21.6 डिग्री भोपाल-दमोह में 21.8 डिग्री और रतलाम-गुना में 22.4 डिग्री दर्ज किया गया।