जबलपुर के व्यस्त कमानिया फुहारा क्षेत्र में पैसों के लेन-देन को लेकर दो व्यापारियों के बीच हुआ विवाद अचानक हिंसक झगड़े में बदल गया जहां एक व्यापारी द्वारा भरतीपुर से अपने लोगों को बुलाकर दूसरे व्यापारी पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। हमले के दौरान पीड़ित व्यापारी को अपनी जान बचाने के लिए बड़कुल होटल में शरण लेनी पड़ी जिससे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर 5 थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है जबलपुर के शोभापुर फाटक पर चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वाले 10 नाबालिग बच्चों को आरपीएफ ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि बच्चे शर्त लगाकर ट्रेन की खिड़की के नीचे पत्थर मारते और उसकी रील बनाते थे। आरपीएफ सभी बच्चों को थाने लेकर पहुंची और उनके अभिभावकों को बुलाकर सख्त समझाइश दी गई। आरपीएफ निरीक्षक राजीव खरब ने चेतावनी दी कि दोबारा ऐसी हरकत पर अभिभावकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खमरिया थाना क्षेत्र के निवासी बबलू उर्फ धर्मेंद्र यादव ने थाने में पदस्थ दो आरक्षकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्मदाह का प्रयास किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित का आरोप है कि पुराने प्रकरणों का निराकरण हो जाने के बावजूद पुलिसकर्मी उनसे लगातार पैसे की मांग कर रहे हैं। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उसे दोबारा अपराध करने और शराब बेचने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वह एसपी कार्यालय पहुंचकर परिवार सहित सामूहिक आत्मदाह करेगा। जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सहजपुर में बीच सड़क पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान पाटन के भुवारा गांव निवासी महेंद्र साहू के रूप में हुई है जो अपनी कार से उज्जैन जाने निकला था। बताया जा रहा है कि कार खराब होने पर वह सड़क किनारे खड़ा था तभी वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना पर पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची जांच जारी है।