ट्रेंडिंग
भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मनरेगा के मुद्दे पर शिवराज सिंह चौहान पर तीखा प्रहार किया है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान पटवारी ने कहा कि सरकार चाहे तो मनरेगा के कानून में दो बार भगवान राम का नाम जोड़ ले हमें आपत्ति नहीं लेकिन राम के नाम पर गरीबों की रोजी-रोटी छीनना बंद करे। उन्होंने आरोप लगाया कि मर्यादा पुरुषोत्तम के आदर्शों की दुहाई देने वाली सरकार मजदूरों के पेट पर लात मार रही है। पटवारी का यह बयान प्रदेश की सियासत में हलचल मचा रहा है।