Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
03-Jan-2026

उत्तराखंड सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से सियासी बवाल मच गया है। वीडियो में बिहार की महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। यह वीडियो अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर विधानसभा का बताया जा रहा है जहां वे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। बयान को महिलाओं की गरिमा और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ बताते हुए राजद जदयू और बिहार भाजपा ने कड़ी आलोचना की है। बिहार महिला आयोग ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी करने की बात कही है। विवाद बढ़ने पर गिरधारी लाल साहू ने बयान के लिए माफी मांगते हुए सफाई दी है। नए साल पर पर्यटकों की देहरादून और मसूरी में भारी भीड़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को अनावश्यक छुट्टी पर रोक लगा दी है देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि नव वर्ष पर देहरादून जिले में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाती है ऐसे में सभी अस्पतालों को यह निर्देश दिए गए हैं कि मेडिकल स्टाफ को अनावश्यक छुट्टी नहीं दी जाए ताकि अस्पताल पूरी क्षमता से काम कर सकें साथ ही उन्होंने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों को आवश्यक दवाओं मेडिकल स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है अन्य राज्यों से पर्यटकों की आमद बढ़ने की संभावना को देखते हुए इमरजेंसी में अतिरिक्त डॉक्टर और स्टाफ की व्यवस्था करने को कहा गया है आपातकालीन विभाग को पूरी तरह से सक्रिय रखने और डॉक्टरों को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए गए हैं नए साल के आगमन के साथ ही उत्तराखंड की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मसूरी में पर्यटकों की आमद तेजी से बढ़ रही है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी मसूरी पहुंच रहे हैं जिससे शहर के होटल होम-स्टे और पर्यटन व्यवसायों में रौनक लौट आई है। हर साल की तरह इस बार भी “क्वीन ऑफ हिल्स” मसूरी पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा है। यातायात पार्किंग स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि सैलानियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ठंड के मौसम में बर्फबारी की संभावना के चलते भी मसूरी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। रुड़की के पिरान कलियर क्षेत्र के धनौरी से इस वक्त की बेहद दुखद खबर सामने आई है जहाँ एक भीषण सड़क हादसे में भाजपा नेता अमित सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सैनी आज देर शाम अपनी कार से रुड़की से धनौरी स्थित अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह धनौरी में दो सड़कों के बीच पहुंचे अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई।हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे अमित सैनी को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। नए साल के पहले दिन दोपहर बाद पहाड़ों में वैस्टर्न डिस्टर्बेंस का हल्का असर नजर आया चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों बद्रीनाथ धाम के आसपास की पहाड़ियों सहित हेमकुंड सप्त श्रृंग शिखरों हाथी घोड़ी पालकी नीलगिरी बरमल पीक सहित चिनाप वैली सोना शिखर छेत्र में पश्चिमि विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते इस सीजन की पहली हल्की बर्फबारी हुई है वहीं निचले इलाकों में कुंवारी पास ट्रैक रूट के खुलारा कैम्प साईट सहित नीति वैली मलारी तक पर्यटकों हल्की बर्फबारी के साथ स्नो पाउडर का लुत्फ उठाया बृहस्पतिवार देर सांय नए साल का जश्न मनाने कुंवारी पास ट्रैक पर पहुंचे पर्यटकों ने साल की पहली बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया तो विंटर डेस्टिनेशन औली गोरसों बुग्याल पहुंचे पर्यटक दिन भर बर्फबारी देखने पहाड़ों की ओर टकटकी लगाए रहे फिलहाल नए साल के दूसरे दिन आज दिन की शुरुआत चटक खिली धूप के साथ हुई है l अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बार फिर से vip के नाम के तूल पकड़े जाने और कांग्रेस के होते लगातार धरने और विरोधों के बीच सरकार का पक्ष रखने को लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आज भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सरकार की मंशा को मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं की गई है शुरुआत से ही इस पर एसआईटी की जांच महिला पुलिस अधिकारी की अध्यक्षता में की गई और रही बात सीबीआई जांच की तो उस पर खुद न्यायालय ने एसआईटी जांच पर संतुष्टि जताई। साथ ही आरोपियों को भी न सिर्फ सजा दिलाई गई बल्कि उनको जमानत ना मिले इसके लिए भी न्यायालय में सख्त पैरवी की गई। अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले पर प्रदेश भर में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है तो इसी दौरान उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारीलाल साहू का बयान वायरल हो रहा है जिसमें उनका कहना है कि हम लड़की बिहार से मंगवा लेते बिहार में महिलाएं 20 से 25 हजार रुपए में मिल जाती हैं। वहीं इसके खिलाफ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की कार्यकत्रियों ने देहरादून के यमुना कॉलोनी पहुंचकर रेखा आर्या के आवास का घेराव करने का प्रयास किया। वहीं इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया जिसके चलते महिला कांग्रेस की कार्यकत्रियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई और ज्योति रौतेला ने मंत्रीगण आवास कॉलोनी के गेट को चढ़कर पार करने की कोशिश भी की। वहीं इस बीच महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि हमारे देश में महिलाओं को देवी की तरह पूजा जाता है और महिलाएं बिकाऊ नहीं हैं।