मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ दिग्विजय सिंह की पदयात्रा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में सड़कों पर उतरने जा रहे हैं। वे सोमवार को सीहोर जिले की किसी ग्राम पंचायत से पदयात्रा शुरू करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का नाम बदलकर ‘विकसित भारत गारंटी रोजगार आजीविका मिशन ग्रामीण’ किए जाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। लोकसभा में बिल पास होने के बाद कांग्रेस देशभर के साथ मध्यप्रदेश में भी प्रदर्शन कर रही है। भागीरथपुरा में दूषित पानी से 17 मौतें बोरिंग पर प्रतिबंध इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। इलाके में नर्मदा टैंकर और बोरिंग के पानी को लेकर डर का माहौल है जिससे आरओ की मांग तेजी से बढ़ी है। जांच में 35 सैंपल फेल पाए गए जिसके बाद 516 बोरिंग के पानी के उपयोग पर रोक लगा दी गई है। निगम ने 112 टंकियों और नलों के भी सैंपल लिए हैं जिनकी जांच निजी लैब में कराई जा रही है। ज्वेलरी शॉप में 7 मिनट में 20 लाख की चोरी रीफाटक रोड स्थित अरिहंत ज्वेलर्स में शनिवार-रविवार की रात बड़ी चोरी हो गई। 8 से 10 चोरों ने चौकीदार को डराकर महज 7 मिनट में 8 किलो चांदी 1 तोला सोना और 40 हजार नकद सहित करीब 20 लाख की चोरी को अंजाम दिया। दुकान संचालक ने पहले ही संदिग्धों की रेकी के फुटेज पुलिस को दिए थे। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए टीमें गठित कर दी हैं। महिला की शिनाख्त AI से कई शादियों का खुलासा ग्वालियर के नारायण विहार में मिले महिला के अर्द्धनग्न शव की पहचान पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार फोटो के जरिए की। महिला की पहचान टीकमगढ़ निवासी सुनीता पाल के रूप में हुई जो छह से अधिक शादियां कर चुकी थी। हाथ पर गुदा ‘पप्पू’ नाम उसके पूर्व पति का है। पुलिस ने आखिरी बार उसके साथ दिखे युवक की पहचान कर ली है जिसकी तलाश जारी है। MBBS छात्र ने की आत्महत्या भोपाल के कोलार क्षेत्र की प्रीमियम टावर कॉलोनी में एमबीबीएस थर्ड ईयर के छात्र सचिन सिंह ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार छात्र पिछले तीन महीनों से निजी संबंधों को लेकर मानसिक तनाव में था। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जांच जारी है। घने कोहरे और शीतलहर से मध्यप्रदेश ठिठुरा पूरा मध्यप्रदेश इन दिनों घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। भोपाल में इस सीजन का सबसे घना कोहरा दर्ज किया गया जहां विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम रही। ठंड के चलते 19 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है जबकि भोपाल और धार में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है। अगले दो दिन भी कोल्ड वेव और कोहरे का अलर्ट जारी है।